
इस रंगोली आर्टिस्ट को मिली आर्ट डायरेक्शन की कमान
ताबीर हुसैन @ रायपुर.किसी भी फिल्म में आर्ट डायरेक्टर का अहम रोल होता है। सीन की डिमांड के हिसाब से सेट तैयार करना उनका काम होता है। आर्ट डायरेक्टर ही सिचुएशन को रियलिस्टिक बनाता है। जाने-माने रंगोली आर्टिस्ट प्रमोद साहू बतौर आर्ट डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है दंतेला। यह एक छत्तीसगढ़ी हॉरर मूवी है। प्रमोद ने पत्रिका को बताया, निर्देशक शांतनु पाटनवार ने मुझे काउंटर किया और अपनी फिल्म की स्टेारी सुनाई। मुझे स्टोरी इंट्रेस्टिंग लगी इसलिए मैंने हामी भर दी। मेरी कोशिश यही रहेगी कि जितना हो सके छत्तीसगढ़ की संस्कृति और रहन-सहन को बेहतर तरीके से पेश कर सकूं। हॉरर मूवी है तो जाहिर है सीन के हिसाब से सेट तैयार करना होगा।
शॉर्ट फिल्म भी कर रहे
रुनझुन जैन के निर्देशन में बन रही एक शॉर्ट मूवी में मैं लीड एक्टर हूं। इसके अलावा मैंने एक एल्बम भी किया है जो जल्द ही मार्केट में आएगा।
मुहूर्त पूजा में आई पूरी यूनिट
फिल्म की मुहूर्त पूजा में फिल्म से जुड़े आर्टिस्ट एकत्र हुए। इसमें एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, डॉ. राज दीवान, वीणा शेंद्रे, अनिल सिन्हा ज्योत्सना ताम्रकार और आलोक मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान पत्रिका ने डॉ. शांतनु पाटनवार से कई तीखे सवाल पूछे। जैसे- विशाल की एक भी फिल्म नहीं आई है आपने उस पर भरोसा कैसे जताया? वीणा शेंद्रे की फिल्म नही ंचली, आपने उन्हें कैसे लिया? मुंबई की हीरोइन लाने की जरूरत क्यों पड़ी? यूट्यूबर के ट्रेंड के चलते अनिल सिन्हा को लिया गया? आपने फिल्म के लिए किस तरह का रिसर्च किया? डॉ पाटनवार ने सारे सवालों का सधा हुआ जवाब दिया।
Published on:
15 May 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
