Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने रायपुर में 7 अक्टूबर को कहा कि हाथ में गीता और गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाने वालों ने घर-घर शराब पहुंचाई है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से झूठा वादा कर उन्हें धोखा दिया। इसके लिए कांग्रेस को जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
Raipur, BJP , Bhajpa, Bharatiya Janata Party, Congress , INC, Vidhan Sabha, vidhansabha chunav, gangajal, geeta, gita, dr. raman singh, sharab, liquor, home delivery, sharab bandi, elections, news, CG Politics