
पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपी।
रायपुर. गोलबाजार के फल दुकान में काम करने वाले दो नाबालिगों सहित तीन को तेलीबांधा पुलिस ने पकड़ा है और उनसे 60 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि 60 मोबाइल तीनों से मिला है और तीनों भीड़भाड़ वाले स्थानों में घूम-घूमकर मोबाइल चुराते थे। पुलिस ने तीनों को मोबाइल चोरी करने वाला बताया है, लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि शहर के कौन-कौन से भीड़भाड़ वाला स्थान है, जहां से मोबाइल चुराया गया है।
पुलिस के मुताबिक सतनामीपारा में चंद्रप्रकाश धीवर के घर करीब चार दिन पहले राज नोनिया उर्फ नुनिया, प्रेम नोनिया और गौतम के साथ दो नाबालिग ने किराए से मकान लिया और गोलबाजार के फल दुकानों में काम करने लगे। गुरुवार को चाइल्ड लाइन और तेलीबांधा पुलिस की टीम ने छापा मारा। मौके से राज और दो नाबालिग मिले। बाकी युवक नहीं थे। पुलिस का दावा है कि राज और दोनों नाबालिगों के पास अलग-अलग कंपनियों के कुल 60 मोबाइल मिले हैं। इन मोबाइलों के संबंध में तीनों से पूछताछ हुई, तो उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थान से इन मोबाइलों को चुराना स्वीकार किया है। पुलिस ने राज को जेल भेज दिया और दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया है।
कहां-कहां से चोरी हुई?
पुलिस ने सभी 60 मोबाइल को लावारिस मानकर जब्त किया है। पुलिस यह भी खुलासा नहीं कर पाई कि शहर के किस-किस स्थान से आरोपियों ने मोबाइल चुराए हैं। इससे पूरे मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
मकान मालिक गिरफ्तार, लेकिन शूटर को रखने वालों को भूले
मजे की बात है कि तेलीबांधा पुलिस मोबाइल चोरी के आरोपी अपचारी बालकों को किराए का मकान देने वाले चंद्रप्रकाश धीवर के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन कुछ दिन पहले मुंबई अंडरवर्ल्ड के शूटर और उसके साथियों को पकड़ा गया। वे भी एक माह तक तेलीबांधा में किराए के मकान पर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मकान मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
Published on:
29 Jan 2022 01:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
