गोलबाजार इलाके में सूने मकान का ताला तोड़ने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। अंजुमन स्कूल के पास रहने वाली निखत परवीन के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान शेख अरशद को शक के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और सिक्के सहित 47 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।