
CG News: रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से शुरू हुई भोपाल, इंदौर और प्रयागराज की फ्लाइट रविवार को अपने शेड्यूल पर पहुंची। उक्त तीनों फ्लाइटो में 319 यात्रियों का आवागमन हुआ। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा समर समर शेड्यूल के तहत उक्त तीनों शहरों के लिए लाइटों का संचालन करने घोषणा की गई थी। इसमें इंदौर-रायपुर-इंदौर की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी।
वहीं, भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन और प्रयागराज के लिए दो दिन संचालन किया जाएगा। बताया जाता है कि भोपाल से 52 यात्री रायपुर पहुंचे और यहां से 55 लोगों ने वापसी की फ्लाइट पकड़ी। इसी तरह इंदौर की फ्लाइट से 60 यात्री रायपुर आए और इसमें 65 यात्री इंदौर गए। वहीं, प्रयागराज की लाइट से 45 पैसेंजर रायपुर आए और इसी फ्लाइट में 42 यात्रियों प्रयागराज गए।
विशाखापट्टनम की फ्लाइट आज से
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रायपुर से 31 जनवरी को विशाखापट्टनम के लिए संचालित होगी। यह फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार की सुबह 8.50 बजे रायपुर से उड़ान भरने के बाद 10.20 को विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
इसके बाद सुबह 11 बजे विशाखापट्टनम से उडा़न भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसका शुरुआती किराया 3000 रुपए था, लेकिन. अब यह 5000 रुपए के करीब पहुंच गया है। बता दें कि दोनों शहरों के बीच का सफर 1 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा।
Updated on:
31 Mar 2025 09:19 am
Published on:
31 Mar 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
