13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी छोटी अंगुली के तीन हिस्से खोलेंगे आपके व्यक्तित्व के गहरे राज

कभी आपने उंगलियों के बीच बने इन भागों के आधार पर व्यक्तित्व परखने की विधा के बारे में जाना है? छोटी उंगली में बने ये तीन भाग, मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में कई खुलासे करते हैं...  

3 min read
Google source verification
आपकी छोटी अंगुली के तीन हिस्से खोलेंगे आपके व्यक्तित्व के गहरे राज

आपकी छोटी अंगुली के तीन हिस्से खोलेंगे आपके व्यक्तित्व के गहरे राज

हस्तरेखा शास्त्र में हर व्यक्ति के हाथों की उंगलियां अलग-अलग तरह की होती हैं। आकार में या लंबाई-चौड़ाई में, इनमें अंतर देखा जा सकता है। यही नहीं, उंगलियों में जो भाग बने होते हैं, वे भी सबके हाथों में एक जैसे नहीं होते हैं। ये भाग अधिक गैप वाले या फिर छोटे गैप वाले भी हो सकते हैं। क्या कभी आपने उंगलियों के बीच बने इन भागों के आधार पर व्यक्तित्व परखने की विधा के बारे में जाना है? छोटी उंगली में बने ये तीन भाग, मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में कई खुलासे करते हैं।

क्यों होती हैं पूर्णिमा और अमावस्या को अनिष्ट घटनाएं, क्या है रहस्य

विशेषज्ञों की मानें, तो हर किसी की छोटी उंगली के ये भाग एक जैसे नहीं होते हैं। ये भाग जो तीन हिस्सों में बंटे हैं, इनमें से कोई एक काफी लंबा होता है तो अन्य दो छोटे होते हैं। कई बार बीच वाला भाग बड़ा होता है तो ऊपर वाला छोटा होता है।

अगर पहला भाग लंबा हो

अगर आपकी छोटी उंगली पर बने तीन भागों में से सबसे पहले भाग अधिक लंबा है, तो आप लोगों का अधिक आकर्षण पाने वाले इंसान हैं। आपके बात करने के तरीके से लोग बेहद प्रभावित होते हैं। आप खुद भी गहराई से लोगों को परख लेते हैं।

अगर बीच वाला भाग लंबा हो

अगर छोटी उंगली का बीच वाला भाग पहले भाग से और तीसरे भाग से भी लंबा हो, तो ऐसे लोग 'केयरिंग' होते हैं। दूसरों का ध्यान ये खुद से भी पहले रखना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसे लोग काफी कम मिलते हैं।

अगर तीसरा भाग काफी छोटा हो

अगर किसी की छोटी उंगली का आखिरी वाला भाग सबसे छोटा है, तो यह उनकी कमी नहीं बल्कि अच्छाई को दर्शाता है। ये लोग सबके प्रति वफादार होते हैं। ये बातचीत करने में भी अच्छे होते हैं।

अगर सभी सेक्शन छोटे हों

अगर कनिष्ठा उंगली के तीनों भाग छोटे हैं, यानि उंगली काफी छोटी है तो ऐसे लोग भीड़ में खो जाने वाले होते हैं। इनका आस-पास होना या ना होना, एक ही बात है। ये कम मशहूर लोगों की श्रेणी में आते हैं।

अगर बीच वाला भाग छोटा हो

लेकिन अगर पहला और आखिरी भाग लंबा है लेकिन छोटी उंगली के बीच वाला सेक्शन छोटा है, तो ऐसे लोग ढीठ होते हैं। बेहद हठी स्वभाव के होते हैं। इन्हें किसी भी तरह का बदलाव पसंद नहीं आता है।

आखिरी सेक्शन छोटा हो

तो अगर बीच के बजाय, आखिरी वाला भाग छोटा हो तो यह फिर भी सही होता है। ऐसे लोगों पर आप आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं। ये लोग ईमानदार होते हैं। वैसे आपको बता दें कि केवल इस छोटी उंगली के ये तीन भाग ही नहीं, इसकी लंबाई भी व्यक्तित्व के कई रहस्यों को उजागर करती है। छोटी उंगली की लंबाई जानने के लिए हम इसकी अनामिका यानि कि रिंग फिंगर से तुलना करेंगे। यह अनामिका उंगली से कितनी छोटी है, इसके आधार पर आपको व्यक्ति के चरित्र के बारे में बताएंगे।

अधिक छोटी

कुछ लोगों की छोटी उंगली लंबाई में उनके हाथ की अनामिका उंगली के पहले वाले भाग से भी नीचे होती है। अगर आपकी छोटी उंगली की लंबाई इस तरह की है, तो ऐसा होना आपके शर्मीले स्वभाव को दर्शाता है। आप आसानी से सबसे घुलते-मिलते नहीं हैं। भीड़ का भाग तो बन जाते हैं, लेकिन उस भीड़ में गुम हो जाते हैं। किंतु आपके सपने बहुत बड़े हैं, साथ ही आप बड़े दिल वाले इंसान हैं।

पहले भाग के बराबर पहुंचती उंगली

अगर किसी की छोटी उंगली की लंबाई अनामिका के पहले भाग के खत्म होने के स्थान पर जाकर मिलती है, तो ऐसा व्यक्ति नियंत्रित स्वभाव वाला होता है। इनकी लाइफ भी इनके स्वभाव की तरह तोल-मोल वाली होती है।

लंबी उंगली

लेकिन अगर छोटी उंगली की लंबाई अनामिका के पहले भाग को पार कर रही है, तो ऐसा व्यक्ति एक खास तरह के स्वभाव से युक्त होता है। ये लोग दुनिया में पहचान बनाते हैं, न केवल बातों से बल्कि अपने 'लुक' से भी। ऐसे लोग आशिक मिजाज भी होते हैं। ये जानते हैं कि कब, क्या बोलकर सामने वाले का दिल जीतना है। ऐसे लोग सभी को पसंद आते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इनकी चालाकी से बचकर रहना है आपको।

अगर दोनों उंगलियां एक जैसी लंबाई की हों

वैसे यह काफी दुर्लभ बात है, क्योंकि छोटी उंगली 99% मामलों में अनामिका से लंबाई में छोटी ही होती है। लेकिन कुछ एक-दो मामले ऐसे मिल जाते हैं, जहां ये अनामिका के बराबर की लंबाई वाली होती है। अगर आपकी ये दोनों उंगलियां एक जैसी लंबाई वाली हैं, तो आप खास किस्म के इंसान हैं। आप भीड़ से अलग हैं, आपके व्यक्तित्व को कोई समझ पाए, यह एक मुश्किल कार्य है। ऐसी उंगलियों वाले इंसान समाज में हमेशा बड़ा दर्जा हासिल करते हैं। इनके चेहरे का तेज और इनका चतुर दिमाग, इन्हें किसी भी कंपनी के सीईओ, एमडी वाली पोस्ट पर बैठा सकता है। भीड़ की अगुवाई करना इनके बाएं हाथ का खेल है।