26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नदी में बहने से तीन लोगों हुए लापता, एक का शव मिला, दूसरा गायब

CG News: सीतापुर में केरजु चौकी क्षेत्र के मैनी नदी में 19 जून की शाम आई बाढ़ की चपेट में आकर मां-बेटे तथा एक अन्य महिला और बालिका बह गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
नदी में बहने से तीन लोगों हुए लापता(photo-unsplash)

नदी में बहने से तीन लोगों हुए लापता(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के सीतापुर में केरजु चौकी क्षेत्र के मैनी नदी में 19 जून की शाम आई बाढ़ की चपेट में आकर मां-बेटे तथा एक अन्य महिला और बालिका बह गए थे। इनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, शेष तीन लोगों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि ढोढ़ागांव निवासी सोमारी पति कसटू 45 वर्ष, बीनावती पति सुरेश 30 वर्ष, उसका 3 वर्षीय पुत्र आर्यस व पड़ोस की 6 वर्षीय बालिका अंकिता लकड़ा पिता अजीत 8 वर्ष बीते गुरुवार को खुखड़ी-पुटू बीनने जंगल की ओर गए थे।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: नदी में बहे तीन लोगों का अब तक पता नहीं

शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच चारों घर लौट रहे थे। वे मैनी नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक नदी में बाढ़ आ गई। इससे चारों बह गए। एसडीआरएफ की टीम इनकी तलाश में जुटी थी, इनमें से सोमारी का शव बरामद कर लिया गया है, शेष तीन लोगों का अब तक पता नहीं चला है।

वहीं चार लोगों के बह जाने की घटना के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो रायपुर का सारा कार्यक्रम निरस्त कर घटना का जायजा लेने शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

और मैनी नदी में बाढ़ की हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। केरजु चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को बाहर निकाला है। शेष तीन लापता लोगो की तलाश जारी है। मृतका का मौके पर ही पीएम कर शव परिजन को सौंपा गया।