25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठगों की बढ़ी हिम्मत: कलेक्टर के नाम पर मैसेज भेज मांग रहे रुपए, ऑफिसर ने की अपील

कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. इस बारे में पता चलने पर कलेक्टर ने मैसेज जारी कर लोगों को सर्तक किया है. यहां जानें पूरी डिटेल.

2 min read
Google source verification
ias

अंबिकापुर/रामानुजगंज. अज्ञात ठगों द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के.के नाम पर लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग की जा रही है. इसकी जानकारी जब दोनों कलेक्टरों को मिली तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया. कलेक्टरों ने सोशल मीडिया पर संदेश में लिखा है कि मोबाइल नंबर 8076782840 में मेरा डीपी डाला गया है. इस मोबाइल नंबर से मेरे संपर्क सूची के व्यक्तियों को मैसेज के माध्यम से तत्काल बात करने एवं रुपए की मांग की जा रही है. आप सभी को सूचित करता हूं कि यह मोबाइल नंबर मेरा नहीं है. फर्जी तरीके से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह मैसेज किया जा रहा है. इस पर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है.. आप सभी से अनुरोध है कि इस नंबर से किसी भी प्रकार का संव्यवहार नहीं करें.

कलेक्टर ने लोगों से की ये अपील
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों समेत आम नागरिकों से भी यह अपील की है कि वे इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आएं. वहीं कलेक्टर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. सायबर एक्सपर्ट कलेक्टर की डीपी लगी वाली व्हाट्सएप्प नम्बर की पड़ताल में जुट गए है.

गौरतलब है कि जिले में ऐसा पहला मामला नहीं है जब सोशल ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर नामी लोगों की फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे ठगने की कोशिश की गई है. कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. ऐसे में अब कलेक्टर के नाम पर फिर से ठगी करने के प्रयास के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. आशंका है कि कोई ठग गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.