
पद्मविभूषण तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत
CG Pandwani Singer Teejan Bai Health News: रायपुर। सोशल मीडिया पर मशहूर पंडवानी कलाकार पद्मविभूषण तीजन बाई जी की तबियत एकाएक बिगड़ गई हैं। फिलहाल तीजन बाई लकवाग्रस्त है। जिनका इलाज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था। वहीं कलाकार उर्वसी साहू ने वीडियो के जरिए तीजन बाई के इलाज (Padmavibhushan Teejan Bai) के लिए CM भूपेश बघेल और दुसरे जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल लिया संज्ञान
Chief Minister Baghel gave instructions : पद्मविभूषण तीजन बाई की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया। CM बघेल के निर्देश पर दुर्ग जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल डाक्टरों की टीम तीजन बाई के ग्राम गनियारी स्थित निवास पर पहुंची और उनकी जांच की। मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिला प्रशासन को तीजन बाई की सेहत का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: बैंक अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगाया 4 करोड़ का चूना, अफसर समेत 17 पर केस दर्ज
डॉक्टरों ने जांच कर दिया परामर्श
दुर्ग जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे पी मेश्राम के मुताबिक बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चिकित्सा अधिकारी दल को निर्देशित किया। जिसके बाद डॉक्टर भुवनेश्वर कठोतिया और नर्सिंग स्टाफ गुलशन खलखो ने तत्काल तीजन बाई के निवास गनियारी में पहुंचकर उनकी सेहत की जांच की। स्वास्थ्य जांच करने के बाद डॉ कठोतिया (Padmavibhushan Teejan Bai) ने उनके सेक्टर- 9 हॉस्पिटल से पूर्व से चल रहे ईलाज और दवाओं आदि की जानकारी भी ली एवं उचित सलाह दी।
वहीं परिजनों ने घर में ही स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए निवेदन किया। बता दें कि पहले से ही तीजन बाई जी का कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन,डायबिटीज ,स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस आदि का इलाज चल ही रहा है। उनके सलाहकार चिकित्सक द्वारा (Tejan Bai's health deteriorated) सुझाई गई दवाईयां ही उनके द्वारा ली जा रही हैं।
Published on:
14 Jul 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
