
रायपुर.today weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले कुछ घंटों में फिर से मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। वहीं इस बार पहले की तुलना में ज्यादा दिनों तक बारिश के (CG Weather Update) आसार है। मौसम विभाग की माने तो 4 जुलाई से सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभवना है। आज शाम से ही इसका प्रभाव दिखेगा।
बादल साफ होने से बढ़ गई उमस
Today Weather Update : उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां थमने के कारण मौसम साफ है। इसलिए दिन का तापमान और उमस बढ़ गई है। सोमवार सुबह बारिश के हालात बन गए थे, कुछ-कुछ जगहों में बूंदाबांदी भी हुई। ९ बजे के बाद तीखी धूप से तापमान बढऩा शुरू हो गया। इधर बस्तर और सरगुजा में भी बारिश थमने से उसम बढ़ गई। मई जून की तरह फिर से कूलर, एसी चालू हो गए। हालांकि अब फिर से बारिश का अनुमान है।
Today Weather Update : मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र से नमी आने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी संभाग में ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
जिलों की स्थिति
अधिकतम तापमान रायपुर में 33.4, माना एयरपोर्ट में 32.4, बिलासपुर में 35.6, पेण्ड्रारोड में 32, अंबिकापुर में 32, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 32.8 और राजनांदगांव में 35 डिग्री सेल्सियस था। सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Published on:
03 Jul 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
