
Chhath Puja 2023: महादेवघाट समेत 50 तालाबों के घाट पर होगी छठपूजा, राज्यपाल समेत ये नेता होंगे मौजूद
रायपुर। Chhath Puja 2023: छठ पूजा महापर्व के तहत शनिवार को लोहंडा और खरना व्रत का विधान श्रद्धालुओं ने संपन्न किया। इसके साथ ही नदी और तालाबों के घाट में पूजा वेदी तैयार करने में व्यस्त रहे। खरना विधान यानी कि घी लगी रोटी और खीर का भोग लगाने के बाद व्रतियाें ने 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ किया। रविवार को डूबते हुए सूर्य और सोमवार को उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर छठ मइया की पूजा करेंगे। इस व्रत पूजा को लेकर व्रतियों में खासा उत्साह रहा। नई-नई टोकनी, सूप, कपड़े खरीदने के साथ ही पूजा की तैयारियों में दिनभर जुटे रहे।
महादेवघाट सहित शहर के 50 से ज्यादा तालाबों के घाटों पर पूजा करने के लिए व्रतियों का सैलाब उमड़ेगा। हीरापुर छुईया तालाब रंगीन रोशनी से जगमगाने लगा है। इसी तरह भनपुरी, बिरगांव, मठपारा, रोहिणीपुरम, समता-चौबे कॉलोनी, आजाद चौक के पास आमातालाब, खमतराई, गुढि़यारी सहित अनेक तालाबों में पूजा की तैयारियां की गई है। महादेवघाट आयोजन समिति के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महादेव घाट को पूरी तरह से सजाया गया है। पार्किंग, लाइटिंग, व्रती के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था की गई है। समिति के द्वारा सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती है। इस वर्ष 1 लाख से अधिक श्रद्धालु महादेव घाट पर जुटेंगे। समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 20 नवम्बर को सुबह महादेव घाट पर किया जाएगा। छठ पूजा महापर्व की तैयारियों में जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम प्रशासन का पूरा सहयोग है।
जाने-माने कलाकारों की सजेगी महफिल
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गई हैं। युवा संगीतकार और गीतकार वेंकटेश अग्रवाल बैंड, प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका हेमा पांडेय और उनकी दोनों बहनें महादेवघाट में गीतों की बहार से हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। भोजपुरी लोक गायक एवं सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी और अंतर्राष्ट्रीय नृत्य नाटिका प्रसिद्ध सोनाली और तरुण चोपड़ा ग्रुप के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रविन्द्र सिंह, सुनील सिंह, कन्हैया सिंह, शशि सिंह, परमानन्द सिंह, रामकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, बृजेश सिंह, रामविलास सिंह, अजय शर्मा, जयंत सिंह, पंकज चौधरी, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, सरोज सिंह, संजय सिंह, वेद नारायण, अनिल सिंह, मदन विश्वकर्मा, संजय तिवारी, संजीव सिंह, राकेश सिंह आदि का सहयोग है।
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन समिति के प्रमुख राजेश सिंह ने बताया कि राज्यपाल सहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, विधायक, मेयर एवं अन्य जनप्रतिनिधि महादेव घाट पर आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में रविवार संध्या शामिल होंगे।
Published on:
19 Nov 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
