28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 जनवरी : छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें जानिए क्या हैं …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को राजधानी में आईएएस अधिकारी को ताबादले का रहा ,वही नगम में महापौर ने नए पार्षदों की टीम से एमआईसी सदस्यों का गठन किया। मुख्यमंत्री निवास में आगामी बजट पर मंत्री और अधिकारियों से चर्चा हुई।बस्तर की बात करे तो वहा बीजापुर जिले में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली हुई ढ़ेर।मदनवाड़ा में हुए नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित टीम की गठन किया गया। राजधानी में ही गांधी प्रतिमा पर कालिक पोती गई। शुरवात राजधानी के खबरों से करते हैं।

4 min read
Google source verification
Know the big news of Chhattisgarh?

Know the big news of Chhattisgarh?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को राजधानी में आईएएस अधिकारी को ताबादले का रहा ,वही नगम में महापौर ने नए पार्षदों की टीम से एमआईसी सदस्यों का गठन किया। मुख्यमंत्री निवास में आगामी बजट पर मंत्री और अधिकारियों से चर्चा हुई।बस्तर की बात करे तो वहा बीजापुर जिले में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली हुई ढ़ेर।मदनवाड़ा में हुए नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित टीम की गठन किया गया। राजधानी में ही गांधी प्रतिमा पर कालिक पोती गई। शुरवात राजधानी के खबरों से करते हैं।

रायपुर : बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ में मंत्रालय में सचिव स्तर पर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को डेढ़ दर्जन से ज्याद आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये है। आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है।
एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड
संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार
अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज
प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।
धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे
मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।
सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है।
डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे।
रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व चिव बनाया गया है।
एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै।
समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।
अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
धमेज़्ंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे
रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।

रायपुर : वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियां प्रारम्भ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के संबंध में चर्चा की शुरुआत की । कृषि और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में चौबे से सम्बद्ध विभागों के नए बजट से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इनमें कृषि एवं बायोटेक्नोलॉजी, पशुपालन, मत्स्य पालन, संसदीय कार्य और जलसंसाधन विभाग शामिल हैं।

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu

रायपुर : निगम में एमआईसी सदस्य बनाया गया
महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्यों की घोषणा किया। एमआईसी में सात नए सात पुराने पार्षदों को मिला जगह अनुभव और सीनियरिटी के आधार पर जि़म्मेदारी दी गई है। साथ ही महापौर एज़ाज़ ढेबर ने कहा एमआईसी सदस्यों की हर 6 माह बाद बैठक लिया जाएगा और जो सदस्य के विभाग में काम नही हुआ होगा तो एमआईसी सदस्य को हटाकर दूसरे को एमआईसी सदस्य बनाया जाएगा।उपमहापौर के बारे में कहा टीएस सिंहदेव वरिष्ठ मंत्री है । अगर राज्यसरकार द्वारा कोई आदेश आएगा तो हैम जरूर उसका पालन करते हुए उपमहापौर बनायेगे। इन्हें मिला विभाग ज्ञानेश ज्ञानेश शर्मा(लोककर्म विभाग),रितेश त्रिपाठी (सामान्य प्रशासन),सतनाम पनाग (जलकार्य विभाग),अंजनी विभार (राजस्व विभाग),श्रीकुमार मेनन(भवन अनुज्ञा),नागभूषण राव(स्वास्थ्य)अजित कुकरेजा(यांत्रिकी),समीर अखतर (वित्त),सहदेव व्यवहार(सामाजिक कल्याण),द्रोपती पटेल(महिला एवं वाल विकास),सुंदर जोगी(अनुसूचित जाति),जितेंद्र अग्रवाल(शिक्षा, खेलकूद),आकाश तिवारी(सांस्कृतिक मनोरंजन)

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu

रायपुर : मदनवाड़ा की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित
राज्य शासन द्वारा मदनवाड़ा की नक्सली घटना की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमुर्ति शंभुनाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित किया गया है। यह जांच आयोग 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के थाना मानपुर के अंतगर्त ग्राम मदनवाड़ा, महका पहाडी़, ग्राम कारेकट्टा एवं ग्राम कोरकोट्टी के निकट घटित नक्सली घटना की जांच करेगा। इस घटना में राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी व्हीके चौबे सहित 29 पुलिस के जवान शहीद हो गए थे। राज्य सरकार की यह राय है कि मदनवाड़ा नक्सली घटना के 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उक्त घटना के संबंध में सार्वजनिक महत्व के अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए एक जांच आयोग नियुक्त करना आवश्यक है। आयोग के गठन की अधिसूचना 15 जनवरी के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। यह आयोग अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 6 माह के भीतर जांच पूर्ण कर शासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

रायपुर:गांधी प्रतिमा पर पोती कालिख, निगम प्रशासन अनजान, बवाल के बाद वार्ड के लोगों ने की सफाई

राजधानी के ब्राह्मणपारा वाडज़् स्थित आज़ाद चौक पार्क में सत्याग्रह पर आधारित नेताओं की प्रतिमाओं में से एक महात्मा गांधी प्रतिमा पर पोती कालिख, निगम प्रशासन अनजान, बवाल के बाद वार्ड के लोगों ने की सफाई।

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu