
अब आप इस इस टोल फ्री नम्बर पर दे सकते हैं कोरोना संदिग्ध की सुचना, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने के बाद से ही सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही है। शासन ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहरी क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नबर जारी किया है।
सभी नगरीय निकायों में निवासरत नागरिक अब टोल फ्री नम्बर निदान-1100 पर फोन कर के करना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले या दें सकते है। अगर आपके आसपास कोई भी संदिघ्ध दिखाई देता है तो इसकी सुचना आप निदान-1100 पर फ़ोन कर के दे सकते हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पहला पॉजिटिव मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
साथ ही रायपुर के समता कॉलोनी को सील करने के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मरीज के घर से एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया जिससे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
Published on:
20 Mar 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
