20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज फिर लगेगा रेल लाइन ब्लॉक, रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाली गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस नहीं आएगी रायपुर

गीतांजलि एक्सप्रेस को बिलासपुर से रायपुर के बीच 4.30 घंटे तक रोकेंगे। कई ट्रेनें बीच में समाप्त कर दी जाएंगी।

2 min read
Google source verification
train cancel

आज फिर लगेगा रेल लाइन ब्लॉक, रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाली गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस नहीं आएगी रायपुर

रायपुर. जीइ रोड पर आमानाका और एम्स हॉस्पिटल के बीच टाटीबंध पुल पर करीब दो महीने तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान दुर्ग रेल लाइन पर पांच घंटे तक ब्लॉक रहेगा। यहां से गुजरने वाली 6 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं गीतांजलि एक्सप्रेस को बिलासपुर से रायपुर के बीच 4.30 घंटे तक रोकेंगे। कई ट्रेनें बीच में समाप्त कर दी जाएंगी।

रेलवे के अनुसार 20 अगस्त की रात 11 बजे से उरकुरा-सरोना बाइपास मालगाड़ी रेलवे लाइन पर आमानाका टाटीबंध पुल और नेहरू नगर फाटक पर अंडरब्रिज पर एक साथ काम शुरू होगा। जो 21 अगस्त को सुबह 5.46 बजे तक चलेगा। इन दोनों नवनिर्मित पुल पर गर्डर चढ़ाने का यह पहला चरण है। टाटीबंध पुल रेलवे की 27 वीं पुल है, जिसके नीचे से मालगाडि़यों का आना-जाना होता है। इसी रेल लाइन पर गोगांव क्रासिंग पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का भी निर्माण कार्य चल रहा है।

20 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्स और गाड़ी नंबर 68701/68702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू रदद् रहेगी। 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर एवं इतवारी के बीच रदद् रहेगी। 21 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रदद् रहेगी।

इन गाडि़यों को रोककर चलाएंगे

20 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 4 घंटे 30 मिनट कंट्रोल किया जाएगा।


20 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को नागपुर रेल मंडल में 1 घंटे 30 मिनट कंट्रोल कर चलाया जाएगा। यह ट्रेन दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

गाड़ी नंबर 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस 20 अगस्त को 30 मिनट कंट्रोल की जाएगी एवं यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।


12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस को 21 अगस्त को 30 मिनट कंट्रोल किया जाएगा एवं इस गाड़ी को दुर्ग एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनाकर चलाएंगे।


21 अगस्त को 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रायपुर में एक घंटे कंट्रोल किया जाएगा एवं रायपुर-दुर्ग के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्स को 20 अगस्त को उसलापुर स्टेशन में ही समाप्त कर इस ट्रेन को 21 अगस्त को उसलापुर से ही 15232 गोंदिया-बरौनी एक्स बनाकर बरौनी के लिए रवाना किया जाएगा। 21 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। 21 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।