
रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ब्लॉक की वजह से रद्द होंगी कई ट्रेनें, ये गाडि़यां होंगी बीच में ही समाप्त
रायपुर.उरकुरा-सरोना बाइपास रेलवे लाइन पर आमानाका टाटीबंध पुल और नेहरू नगर फाटक पर अंडरब्रिज पर एक साथ रात 11 बजे से रेलवे प्रशासन गर्डर लॉचिंग करने जा रहा है। इसके लिए इस रेल लाइन पर 20 और 21 अगस्त को ब्लाक लेना तय किया है। इन दोनों नवनिर्मित पुल पर गर्डर चढ़ाने का यह पहला चरण है। इससे दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इनमें से कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अन्तर्गत दुर्ग-भिलाई नगर (नेहरु नगर फाटक) एल सी 443 पर तीनों लाइनों पर 20 अगस्त को रात 11 बजे से जो ब्लाक शुरू होगा वह 21 अगस्त को सुबह 5.45 बजे तक चलेगा। उरकुरा-सरोना (बाइपास) ब्रिज नंबर 27बीं टाटीबंध निर्माणाधीन पुल पर गर्डर चढ़ाने का काम चलेगा। इस कारण कुछ गाडिय़ों को रदद् एवं कुछ गाडियो को बीच में ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस ब्लाक के दो दिन पहले तेज बारिश होने पर ओडिशा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई। इस रेल लाइन से गाडि़यों के लेट चलने का सिलसिला जारी रहा।
२० अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्स और गाड़ी नंबर 68701/68702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू रदद् रहेगी । 21 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रदद् रहेगी ।
गाड़ी नंबर 13426 सूरत-मालदा एक्स 20 अगस्त को 30 मिनट कंट्रोल की जाएगी एवं यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी ।
21 को 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी
बिलासपुर से रायगढ एवं रायपुर के बीच चलने वाली गाडियों के साथ-साथ अन्य यात्री गाडियों की भी समय बद्धता को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। गाड़ी नंबर 68737 रायगढ-बिलासपुर एवं 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेनों की समय सारिणी में 1 सितंबर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। बिलासपुर से रायपुर आने वाली मेमू ट्रेन शाम 7.5 बजे के बजाय शाम 6.40 बजे छूटेगी। बिलासपुर से रायगढ़ के लिए ३.२५ बजे के बजाय शाम 4.5 बजे छूटेगी।
Published on:
18 Aug 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
