20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने के लिए सभी दलों की विचारधाराएं हुईं एकजुट

लंबे अरसे के बाद नगर में किसी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजनीतिक दलों, विचारधाराओं व समाज के लोग पुराना बस स्टैड में एकजुट हुए।

2 min read
Google source verification
balod patrika

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने के लिए सभी दलों की विचारधाराएं हुईं एकजुट

बालोद . भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पुराना बस स्टैड में नागरिकों ने सर्वदलीय शोकसभा रखी। शोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस साहित सभी राजनीतिक दल व नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होकर अटल के व्यतित्व व उनके कृतित्व पर के साथ देश के विकास में दिए उनके योगदान पर चर्चा की। यह ऐसा मौका था कि लंबे अरसे के बाद नगर में किसी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजनीतिक दलों, विचारधाराओं व समाज के लोग एकजुट हुए।

देशहित में उनके बताए मार्ग पर चलने पर जोर
सभा में पुराना बस स्टैंड व्यपारी संघ के अध्यक्ष हंसमुख टुवानी, माहेश्वरी समाज के श्रवण टावरी व पूर्व कलक्टर बीएल ठाकुर ने विचार व्यक्त करते देश हित में उनके बताए मार्गों पर चलने की आवश्यक्ता बताई। संचालन राकेश यादव व आभार प्रदर्शन भाजपा जिला महामंत्री कृष्णकांत पवार ने किया।

श्रद्धांजलि सभा में इन्होंने रखे विचार
श्रद्धांजलि सभा में विधायक भैयाराम सिन्हा, जिला भाजपा अध्यक्ष लेखराम साहू, बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय सदस्य यशवंत जैन, भाजपा के वरिष्ठ रमन टुवानी, चमन लाल साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, कांग्रेस के जिला महामन्त्री पुष्पेन्द्र तिवारी, सुमन पारख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य मीना साहू, सहकारिता से पुरुषोत्तम पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, ब्रह्मदेव पटेल, जिला साहू समाज के टहल सिंह साहू, भोपसिंह साहू, जनता कांग्रेस के अर्जुन हिरवानी, अधिवक्ता रामकिशोर, मुस्लिम समाज से हसीना बेगम तिगाला ने विचार व्यक्त किए।

उनकी विचारधारा रहेगी हमेशा जीवित
दल्लीराजहरा . देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नगर पंचायत चिखलाकसा अटल चौक में श्रद्धांजलि सभा की। जहां उन्हें मौन श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान के भाजपा कार्यकताओं व जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों में शोक व्याप्त रहा। अटल चौक में स्व. वाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। सभा में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल का इस दुनिया से जाना एक युग का अंत है। उनका निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके विचारधारा हमेशा जीवित रहेंगे।

वाजपेयी जी के कारण ही हमारा देश परमाणु शक्ति से संपन्न
गुरुर . ग्राम कनेरी में ग्रामीणों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जनार्दन सिन्हा ने कहा वाजपेयी के पांच साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में हुए विकास कार्य हमेशा सरकारों के लिए प्रेरणादायी बना हुआ है। उन्होंने कहा उनके कारण ही हमारा देश आज परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों में गिना जाता है। परमाणु परीक्षण के बाद देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद उनके कार्यकाल में देश का विकास नए आयामों को छूना वाजपेयी की कुशल नीतियों और दक्ष आर्थिक प्रबंधन का सबूत है। जनपद सभापति दिनेश्वरी पन्नालाल सिन्हा ने कहा अटल के निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। भारतीय राजनीति में उनका योगदान अतुलनीय है। ऐसे बहुत कम राजनीतिज्ञ हुए हैं जिनका सम्मान विपक्षी दल भी करते रहे हैं।