
Train Cancelled : पटरी पर 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाने के लिए रेलवे पूरा जोर लगा रहा है। रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने का काम पिछले दो से तीन सालों से चल रहा है। बिलासपुर जोन के तीनों रेल मंडलों में रेल पटरी ऐसी तैयार की जा रही है, जिससे कि ट्रेनें आगे-पीछे बिना किसी दुर्घटना के निर्बाध दौड़ती रहे।
यहां तक कि स्टेशन के दोनों तरफ तीन से चार किमी दूरी में कोई ट्रेन आउटर में रोकने की नौबत न आए। बल्कि सीधे जो भी प्लेटफार्म खाली हो, उसमें आसानी से ट्रेनों को लिया जा सके। ऐसा तब संभव है, जब हर सेक्शन का सिग्नल ऑटोमैटिक होगा। ये काम रेलवे लगातार करा रहा है।
रेल अफसरों के अनुसार रेल इंफ्रास्ट्रक्चर दरअसल 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के पैमाने पर तैयार करने का काम चल रहा है। ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए दो दिन कुम्हारी और भिलाई के बीच जो ब्लॉक लिया गया था, वह तो सोमवार को खत्म हो गया, परंतु 23 से 25 जनवरी तक बिलासपुर से आगे मेन लाइन पर रायगढ़ से किरोड़ीमल स्टेशन के बीच ब्लॉक रहेगा।
इस दौरान रेलवे अमला चौथी रेल लाइन की कनेक्टिविटी जेएसपीएल केबिन से कराने का काम कराएगा। इस ब्लॉक से लंबी दूरी की ट्रेनें तो कैंसिल नहीं की गई है, परंतु ब्लॉक की वजह से धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला जाएगा। केवल रायपुर तरफ से चलने वाली गोंदिया-झारसु्गुड़ा ट्रेन केवल बिलासपुर तक ही चलेगी और बिलासपुर से रायगढ़ के बीच मेमू ट्रेन कैंसिल की गई है।
बिलासपुर रेलवे में तैयार की जा रही चौथी लाइन
Railway Alert : अधोसंरचना विकास के लिए कटनी रूट की तीसरी और बिलासपुर रेलवे में झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन तैयार की जा रही है। जबकि गोंदिया से लेकर रायपुर डिवीजन में चौथी लाइन तैयार हुई है। अब बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशनों के मध्य स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कराने के लिए तीन दिन लगातार काम चलेगा।
Railway Block : 23 से 25 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार इस दौरान झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
Published on:
23 Jan 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
