18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 22 अगस्त तक 9 ट्रेनें रद्द, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Train Alert: रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में पटरी सुधारने का काम पूरा नहीं होने पर रायपुर स्टेशन से गोंदिया तक ब्लॉक की तारीख 22 अगस्त तक बढ़ाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
9 passenger trains canceled from today till 22 August

आज से 22 अगस्त तक 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

CG Train Alert: रायपुर। रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में पटरी सुधारने का काम पूरा नहीं होने पर रायपुर स्टेशन से गोंदिया तक ब्लॉक की तारीख 22 अगस्त तक बढ़ाई गई है। ज्यादातर लोकल ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। रेल अफसरों का मानना है कि विभिन्न सेक्शनों में स्पीड (Train Update News) बढ़ाने के लिए उन्नयन और ट्रैक सुधार का कार्य कराया जा रहा है। 16 से 22-23 अगस्त तक 9 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं।

यह भी पढ़े: Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुई मानसून द्रोणिका, अगले 3-4 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश.....IMD ने जारी किया अलर्ट

ये ट्रेनें कल से रद्द

- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर और 17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से यह ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर और 17 से 23 अगस्त तक डोंगरगढ़ से 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग के बीच चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

ये चार ट्रेनें गोंदिया से कटंगी के बीच रद्द

16 से 22 अगस्त तक 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू, 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर और 17 से 23 अगस्त 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

यह भी पढ़े: Independence Day Special 2023: रायपुर के ये 8 जगहें हैं बेहद खास, शहीदों के बलिदान पर पड़ा हैं इनका नाम...जानें इनकी कहानियां