
व्यापमं में निकली हिन्दी व अंग्रेजी अनुवादक पद के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन
रायपुर. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने राज्य विधिक प्राधिकरण में अनुवादक के रिक्त 3 पदों के लिए आवेदन मंगाया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 30 दिसम्बर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत अनुवादक हिंदी व अंग्रेजी के पदों में भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से 13 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी।
इसमें सामान्य वर्ग के लिए 350, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 और अनुसूचित जाति, जनजाति और नि:शक्तजनों के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसकी परीक्षा 13 जनवरी को सभी 5 संभागीय मुख्यालयों अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और जगदलपुर के परीक्षा केंद्रों में दोपहर 2 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
वहीं, परीक्षा के प्रवेश पत्र 7 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट डाउनलोड करना अनिवार्य है, जिसे कि दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान लाना आवश्यक होगा।
Published on:
19 Dec 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
