CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर सड़कों पर धूल उड़ाने वाले 4776 मालवाहकों से 80 लाख 87700 रुपए का जुर्माना वसूला। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी जिलों में अभियान चलाया गया। इस दौरान कोयला, राखड़, रेत-गिट्टी और डस्ट परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान बिना तिरपाल लगाए धूल और राख उड़ाने वाले मालवाहकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने बताया कि एनटीजी और हाईकोर्ट के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए उड़नदस्ता टीम और चेकपोस्ट को निर्देश दिए गए थे। उक्त वाहनों के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी के साथ ही हादसे हो रहे थे। चेतावनी देने के बाद भी तिरपाल नहीं लगाने पर वाहनों की जांच की गई।
राज्य के बॉर्डर पर बनाए गए 16 चेकपोस्ट में 3137 वाहनों से 44 लाख 77800 रुपए और 9 उड़नदस्ता टीम द्वारा 2639 वाहनों से 36 लाख 9900 रुपए वसूल किया गया है। रायपुर उड़नदस्ता प्रभारी सीके साहू ने बताया कि जिले में 76 वाहनों से 73,600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
साथ ही चालकों को दोबारा पकडे़ जाने पर कडी़ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। अभियान के दौरान नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के चालकों को हटाने के साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक जाम नहीं करने की हिदायत दी गई है।
Updated on:
19 Jun 2025 01:18 pm
Published on:
19 Jun 2025 01:17 pm