scriptTransportation of sand and gravel without slip, 15 highways seized | बिना रायल्टी पर्ची रेत-गिट्टी का परिवहन, 15 हाइवा जब्त | Patrika News

बिना रायल्टी पर्ची रेत-गिट्टी का परिवहन, 15 हाइवा जब्त

locationरायपुरPublished: Oct 22, 2023 07:43:37 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG News : रेत व गिट्टी खदानों से अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है।

15_haiwa_.jpg
रायपुर। CG News : रेत व गिट्टी खदानों से अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। गुरुवार की देर रात फिर से 15 हाइवा को बिना रायल्टी पर्ची रेत, गिट्टी और फर्सी का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। अफसरों के अनुसार इनमें से किसी के भी पास रायल्टी पर्ची नहीं पाई गई। इनमें 12 हाइवा में रेत, एक हाइवा में गिट्टी और दो हाइवा में फर्सी जब्त करने के साथ ही गाड़ियों को भी खड़ा करवा लिया गया है। यह खनिज खरोरा और मोहमेला से लोड करके लाया जा रहा था। टीम ने खरोरा में दो और तिल्दा में 13 गाड़ियों को जब्त किया। वाहनों के मालिक कवर्धा और बेमेतरा जिले के बताए जा रहे हैं, सभी हाइवा ढंकी हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.