
67 लाख के ठगी के आरोपी, ट्रेजर आइलैंड मॉल का डायरेक्टर इंदौर में गिरफ्तार
रायपुर. राजधानी के जोरा स्थित ट्रेजर आइलैंड मॉल के डायरेक्टर नारायण खंडेलवाल को क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी के आरोप में रविवार को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। मॉल के डायरेक्टर ने दुकानें बंधक रखकर यूको बैंक से 82 करोड़ 62 लाख और पंजाब नेशनल बैंक से 52 करोड़ 65 लाख रुपए लोन लिया था। पुलिस के मुताबिक मॉल के डायरेक्टर ने अपने पार्टनरों के साथ मिल कर लोन मुक्त जगह बताकर बंधक दुकानें बेच दी थीं। पेशे से ट्रांसपोर्टर हितेश मित्तल ने मॉल के डायरेक्टर खंडेलवाल और अविनाश हसीजा के अलावा योगेश गोस्वामी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में 67 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक संचालकों द्वारा दुकान का विज्ञापन निकाला गया था, उसमें यह शर्त रखी गई थी कि यदि कोई निवेशक ट्रेजर आइलैंड जोरा रायपुर में निवेश करेगा तो उसे दुकान के अतिरिक्त निवेश की रकम का 10 प्रतिशत रिटर्न आन इन्वेस्टमेंट (आरओआइ) के रूप में निवेशक को दिया जाएगा।
हितेश को बैंक के विज्ञापन से पता चला कि टेजर आइलैंड के काम्पलेक्स को यूको एवं पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है, जब वह ट्रेजर आइलैंड में अपनी दुकान को देखने गया तो वहां मुख्य दरवाजे पर यूको एवं पंजाब नेशनल बैंक का नोटिस चस्पा था।
ट्रेजर आइलैंड कंपनी ने जोरा के मॉल को लांच करते समय ये दावा किया था कि यह मध्य भारत का सबसे बड़ा मॉल होगा। जहां टॉपफ्लोर पर कंपनी ने खुद का होटल बनने की बात कही थी। छत पर पार्र्किंग बनाने की बात भी कही थी, लेकिन नगर निगम ने इसकी मंजूरी नही दी।
पुलिस ने सिर्फ नारायण पर फोकस किया था अभी तक पुलिस ने बाकी डायरेक्टरों को पकडऩे की कोशिश नही की है। इस कंपनी के एमपी में भी मॉल चल रहे है।
Published on:
18 Jun 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
