रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदेश के आदिवासियों की नाराजगी एक बार फिर सामने नजर आई। आदिवासी समाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आदिवासियों के प्रमोशन का मामला हो या उनके भर्ती का सरकार हर मोर्चे पर उनकी उपेक्षा कर रही है और उन्हें नीचे गिराने का काम कर रही है।
आदिवासियों के प्रति सरकार के इस रवैए से नाराज आदिवासियों ने आदिवासी समाज अधिवेशन का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को संविधान में जो संवैधानिक अधिकार और आरक्षण मिला है उसका कोई हनन न कर सके उसे लेकर एकजुट होकर अधिवेशन करने जा रहे हैं।