3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: दो सगी बहनें आई ट्रेन की चपेट में, एक की मौत-दूसरी कोमा में

मोवा रेलवे क्रासिंग के पास शाम को ट्रेन पार कर रही दो सगी बहन ट्रेन की चपेट में आ गई

2 min read
Google source verification
Train accident

रायपुर. मोवा रेलवे क्रासिंग के पास शाम को ट्रेन पार कर रही दो सगी बहन ट्रेन की चपेट में आ गई, जिसमें एक बहन मंजूलता तिवारी (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरी बहन हादसे को देखकर कोमा में चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

आंखों के सामने कट गई बहन
पंडरी थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सड्डू निवासी मृतक मंजूलता तिवारी व उनकी बहन अंजूलता तिवारी सड्डू स्थित आरके सारडा स्कूल में गार्ड की नौकरी करती है। दोनों बहनें शाम को सड्डू की ओर जा रहे थे। रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे ट्रेन पार करने की कोशिश की। सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेन को देख नहीं पाने की वजह से यह घटना हुई। ट्रेन की टक्कर की वजह से मंजूलता तिवारी छिटककर दूर गिर गई, जिसके बाद मौके पर उसने दम तोड़ दिया। बहन की मौत का मंजर देख दूसरी बहन अंजूलता तिवारी बेसुध होकर गिर पड़ी। उन्हें अंबेडकर में भर्ती कराया गया है। अभी वह कोमा में है। मृतक का मूल निवास मोहला (राजनांदगांव) है। पुलिस ने मामले का मर्ग कायम कर लिया है।

दिल दहल गया जब लोगों ने देखा महिला की कटी लाश
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें फाटक बंद होने के बाद भी क्रासिंग पार करने की कोशिश के दौरान एक बहन ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर से ही महिला का शव दो टुकड़ों में बंट गया। मौके पर क्रासिंग पर खड़े लोगों ने दर्दनाक हादसे को आंखों के सामने देखकर कलेजा कांप उठा। बहन इस हादसे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और वह डरकर वहीं बैठी रही। डॉक्टर के मुताबिक महिला कोमा में चली गई है।

जल्दबाजी में न करें एेसी गलती
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक दोनों बहनें पटरी पार करने के दौरान हड़बड़ी कर रही थी। दोनों जल्दबाजी में तेजी से आ रही ट्रेन को देख नहीं पाई। आहम यह रहा कि एक बहन ट्रेन की चपेट में आ गई। लोगों का कहना है कि इस दर्दनाक हादसे में दोनों ने लापरवाही की सारी हदें पार की। इसलिए पत्रिका आप सभी से निवेदन कर रहा है कि जब क्रासिंग पर फाटक बंद हो तो आप जल्दबाजी में एेसी गलती बिलकुल नहीं करें।