5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंए में गिरकर ढाई साल के मासूम की दर्दनाक मौत

कोरबा जिले के राताखार में शनिवार को कुएं में डूबकर एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

2 min read
Google source verification
im.jpg

कोरबा। एक मासूम की कुंए में डूबकर मौत हो गई। मासूम बालक केवल ढाई साल का था। घटना राताखार गांव की है। बच्चे के पिता लक्ष्मण सिदार ने बताया की वो मजदूरी के लिए घर से निकले हुए थे वहीं उनकी पत्नी घरेलु कामकाज में व्यस्त थी। इसी दौरान उनका ढाई साल का बेटा कान्हा खेलने के लिए निकला और कुंए के पास पहुंच गया और कुंए में झांकने के दौरान वह गिर पड़ा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

कोतवाली TI रूपक शर्मा ने बताया की बच्चा आँगन में गेंद से खेल रहा था तभी गेंद को कुंए के पास लुढ़कते देख बच्चा कुंए के पास पहुँच गया और उसमें गिर गया। बच्चे की मां कौशल्या सिदार जब कमरे से बाहर निकली तो उसे बच्चा दिखलाई नहीं दिया। उसके दो और बच्चे खेलने के लिए बस्ती में गए हुए थे। ढाई साल का बच्चा अकेला ही घर के आंगन में खेल रहा था। इधर मां को अंदेशा हुआ और दौड़कर वो कुएं के पास पहुंची। कुएं के अंदर बच्चे की बॉल तैरती हुई मिली।

इधर मां ने तुरंत शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर मोहल्ले वाले वहां जमा हो गए। तुरंत कुएं में लोग उतरे, जहां बच्चे की लाश मिली। शव को कुएं से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने कहा कि कुआं आंगन से महज 100 मीटर की दूरी पर बना हुआ है, जिसमें कोई रेलिंग नहीं है। खुला कुआं होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

लक्ष्मण और कौशल्या के दो और बच्चे हैं, जिनकी उम्र 6 साल और 4 साल है। 6 साल का बच्चा पढ़ाई करता है, लेकिन दुर्गा पूजा की छुट्टी अभी चल रही है, इसलिए स्कूल नहीं गया था। दोनों बच्चे बस्ती में बाकी बच्चों के साथ खेल रहे थे। अपने छोटे भाई की मौत की बात सुनकर वे भी सदमे में हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग