18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

नेशनल हाइवे पर आमने-सामने टकराईं दो बसें, 20 यात्री घायल

गरियाबंद से राजिम जा रही परमेश्वरी ट्रेवल्स और राजिम से गरियाबंद आ रही शिवराज ट्रेवल्स की बस के बीच टक्कर हो गई। जिससे दोनों बसों के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दोनो बसों में लगभग 60 लोग सवार थे। ड्राइवर तरफ टकराया से उसे भी चोट लगी है।

Google source verification

पाण्डुका/गरियाबंद. गरियाबंद से राजिम जा रही परमेश्वरी ट्रेवल्स और राजिम से गरियाबंद आ रही शिवराज ट्रेवल्स की बस के बीच टक्कर हो गई। जिससे दोनों बसों के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दोनो बसों में लगभग 60 लोग सवार थे। ड्राइवर तरफ टकराया से उसे भी चोट लगी है। नेशनल हाईवे 130 सी पर पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड के बेलदारपारा के पास मोड़ पर गुरुवार सुबह 9.45 बजे दो बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में लगभग 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल गरियाबंद और उप स्वास्थ्य केंद्र पांडुका पहुंचाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। बसों में कालेज के छात्र भी सवार थे। हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, 5 घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल व अन्य घायलों को पाण्डुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में पोंड हाईस्कूल से साइकिल से घर आ रही 3 छात्रों को भी हल्की चोट लगी है। घायलों को पाण्डुक पुलिस और 108 की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना को लेकर पूरा एफ आई आर दर्ज किया गया है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की वजह से सड़क लगभग आधा घंटा रोड जाम रहा। इन दिनों तीज त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। तीज ले जाने वालों की बस में भीड़ चल रही है। सवारी बैठाने के लिए बस चालक ओवरटेक भी करते है। दुर्घटना का कारण कभी पता नहीं चला है। पुलिस ने एफ आईआर दर्ज किया है। &इस घटना में 15 से 20 घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है।ृ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रवीन भारती, डीएसपी