
कोपरा रेत घाट में दो चैन माउंटेन मशीन जब्त, बिना रायल्टी के निकाल रहे थे रेत
गरियाबंद. जिले के सबसे बड़े गांव कोपरा के रेत घाट में खनिज विभाग ने दो चैन माउंटेन मशीन सील की है। साथ ही बिना रायल्टी पटाए रेत लेकर निकल रही छह हाइवा को जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गरियबंद जिले के ग्राम कोपरा, कुरुसकेरा, पितईबंध, पसौद और लचकेरा में शासन ने रेत घाट स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा देवभोग ब्लाक के पुर्रनापाली रेत की नीलामी हुई हैं। सबसे ज्यादा भर्राशाही कोपरा रेत घाट में चल रही थी। यहां बिना रॉयल्टी के हाइवा से रेत परिवहन किया जा रहा थी। इसका खुलासा पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधियों के औचक निरीक्षण में हुआ था।
उप सरपंच राजेश यादव समेत करीब आधा दर्र्जन पंचों ने रेत लोड़ हाइवा चालकों से रायल्टी पर्ची की मांग की तो किसी के पास भी रायल्टी पर्ची नहीं थी। मौके से इसकी शिकायत जिला खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश से की गई थी। इसके बाद सक्रिय हुए जिला खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश और खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा समेत उनकी टीम ने रविवार को छुट्टी के दिन खदान में दबिश दी। मौके पर पहुंचे अधिकारी उस समय अंचभित हो गए जब खदान में तीन-तीन चैन माऊटेंन मशीन खड़े थे। खदान में चल रही भर्राशाही को रोकने के लिए तत्काल दो चैन माऊटिंग मशीन को सील किया गया। वहीं बिना रायल्टी के रेत ढो रहे छह हाइवा को जब्त कर पाण्डुका थाने में खड़ा किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दो मशीन मौके पर रेत लोड़ कर रही थी। एक मशीन बाहर खड़ी थी, इसलिए दो मशीन को सील किया गया।
Published on:
18 Mar 2020 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
