25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: तहसील ऑफिस में दो अधिकारियों को हॉकी, बेसबॉल से पीटा, मचा हड़कंप

तो इसलिए युवक ने सरकारी बाबू को हॉकी स्टीक से पीटा..

2 min read
Google source verification
CG News

रायपुर . तहसील ऑफिस में दो युवकों ने दो अधिकारियों की हॉकी और बेस बॉल से जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक सुदीप होर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य युवक फरार है। दोनों युवक तहसील में अपना कुछ काम करवाने आए थे। तभी गुस्से में तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक प्रेम लाल गजेंद्र को हॉकी से पिटाई कर दी। गोलबाजार पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। तो इसलिए युवक ने सरकारी बाबू को हॉकी स्टीक से पीटा..

..और फिर अधिकारी को पीटा

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुदीप होर आज सुबह राजस्व निरीक्षक से किसी प्रकरण को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस मामले के निपटारे को लेकर सुदीप बहुत परेशान था। पिछले कई दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहा था। बावजूद राजस्व निरीक्षक प्रेम लाल गजेन्द्र जल्द प्रकरण का निपटारा होने का आश्वासन देकर भगा देता था। युवक हॉकी और बेसबाल लेकर तहसील पहुंचा था। मारपीट में निरीक्षक को चोट आई हैं।

Read More News: VIDEO: डाक विभाग के इस नई योजना में अब आपको घर बैठे मिलेगा 10 हजार रुपए

इधर एक और युवक ने बाबू को पीटा
इस घटना के कुछ देर बाद एक अज्ञात युवक ने बाबू गीताराम साहू को पीट दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने बाबू को हाथ-मुक्कों से पीटकर फरार हो गया। इस घटना के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

Read More News: बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने निकाले 90000 रिक्त पद, छत्तीसगढ़ के युवा एेसे करें आवेदन

एक आरोपी गिरफ्तार
राजस्व निरीक्षक प्रेमलाल गजेन्द्र ने मामले की शिकायत गोलबाजार थाना में की है। पुलिस शिकायत के बाद आरोपी सुदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं, कार्यालय के अन्दर एक और तहसील में पदस्थ बाबू गीताराम साहू से मारपीट का आरोपी फरार है।