11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस शहर की दो तस्वीर, मोबाइल उठाकर दिया तो खाई मार, मोबाइल लूटकर बाइक चालक फरार

इस शहर की दो तस्वीर सामने आई है। मोबाइल उठाकर दिया तो दंपती ने युवक को जमकर पीटा जबकि राहगीर का मोबाइल लूटकर बाइक चालक फरार हो गए। जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है।

2 min read
Google source verification
इस शहर की दो तस्वीर, मोबाइल उठाकर दिया तो खाई मार, मोबाइल लूटकर बाइक चालक फरार

इस शहर की दो तस्वीर, मोबाइल उठाकर दिया तो खाई मार, मोबाइल लूटकर बाइक चालक फरार

पीछे से महिला का पति पहुंचा, युवक से की मारपीट

शहर के डीडी नगर इलाके में एक दोपहिया सवार महिला का मोबाइल गिर गया। सड़क किनारे खड़े युवक ने मोबाइल को उठाकर महिला को दिया। इस बीच पीछे से उसका पति पहुंच गया। उसने युवक से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला भी पीटने लगी। पति-पत्नी ने मिलकर बीच सड़क में युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद देर रात थाने में जाकर युवक के खिलाफ ही शिकायत भी कर दी। मामले की सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक रायपुरा चौक के पास शुक्रवार की रात एक महिला अपनी दोपहिया से शहर की ओर आ रही थी। इस दौरान उनका मोबाइल सड़क पर गिर गया। सड़क किनारे खड़े दीपक की उस पर नजर पड़ गई। वह मोबाइल उठाने गया। महिला भी आगे जाकर रुक गई।

मददगार कुछ कह पाता दोनों ने की पिटाई

दीपक जैसे ही मोबाइल उठाकर महिला को देने लगा। इसी दौरान पीछे से उनका पति पहुंच गया। उसने दीपक से मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले की दीपक कुछ कह पाता, पति-पत्नी दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। काफी देर दोनों युवक से मारपीट करते रहे। इसके बाद आसपास के लोग छुड़ाने पहुंचे। मारपीट करने के बाद रात में महिला डीडी नगर थाने पहुंच गई और दीपक के खिलाफ मारपीट करने, अश्लील हरकत करने जैसी शिकायतें कर दी।

युवक को छोड़ा, दंपती के खिलाफ एफआईआर नहीं

शनिवार सुबह डीडी नगर पुलिस ने दीपक को पकड़ा और थाने में बैठा दिया। दीपक घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पेट्रोलिंग वाले उसकी एक नहीं सुने। इसके बाद दीपक के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज थानेदार को दिखाया। इसमें महिला और उसके पति युवक से मारपीट करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने दीपक को छोड़ दिया। हालांकि महिला और उसके पति के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

राहगीर का मोबाइल लूटा

रायपुर के उरला इलाके में दोपहिया सवार लुटेरों ने एक राहगीर का मोबाइल लूट लिया। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक तपेश कटरे शाम करीब 6 बजे शर्टन फेरोलाइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास से पैदल गुजर रहा था। इस दौरान दोपहिया सवार दो लड़के पहुंचे। उनके हाथ से मोबाइल लूटकर भाग निकले। अचानक हुई घटना से तपेश घबरा गया। इसकी शिकायत उरला थाने में की। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।