28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बहनों की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, दो संदिग्ध से हिरासत में पूछताछ जारी

दो बहनों की मर्डर मिस्ट्री: कुछ ही देर में हो सकता है बड़ा खुलासा, पुलिस के हाथ बड़े सुराग

2 min read
Google source verification
दो बहनों की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, दो संदिग्ध से हिरासत में पूछताछ जारी

दो बहनों की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, दो संदिग्ध से हिरासत में पूछताछ जारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े दो बहनों की मर्डर होने से सनसनी फैली हुई है। टिकरापारा के गोदावरी में दोनों युवती की हत्या के बाद कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है। इसी बीच पुलिस को इलाके के आस-पास लगी सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो युवक भागते नजर आए थे। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। और दोनों युवतियों के हत्या के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का शक यदि सही निकता तो, कुछ ही देर में पूरे मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। हो सकता है ये वही युवक है जो सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए नजर आए थे। इससे पहले पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद दो युवक का तस्वीरें जारी किया था। जिसमें दोनों युवक भागते नजर आए थे।

बता दें कि टिकरापारा थाना इलाके के गोदावरी नगर में मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे के मनीषा सिदार और मंजुलता डहरिया की धारदार हथियार से वार कर लहुलूहान कर दिया गया था। युवतियों के शरीर के कई जगह पर चोट के निशान थे। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई थी। दोनों युवती मूलत: रायगढ़ की रहने वाली है और आपस में बहने भी है। रायपुर में पिछले दो साल से किराए के मकान में रहकर रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बीती रात को दोनों युवक उसी किराए के मकान में रूके हुए थे और सुबह खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि दोनों युवती के सर पर तवे से वार कर मौत के घाट उतारा गया है। सुबह 11.30 बजे खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ है और इसी विवाद के चलते इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है।

Click & Read More chhattisgarh news .