15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: शिक्षा विभाग के आदेश से कंफ्यूजन! कई स्कूलों में बदली टाइमिंग, तो अघोषित छुट्टियों का दौर शुरू

Raipur News: शिक्षा विभाग की ओर से समय में बदलाव से स्कूलों में कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूल के संचालक व प्राचार्य इसे लेकर काफी चिंतित है।

2 min read
Google source verification
स्कूल

फोटो: मेटा एआई जनरेटेड

CG News: शिक्षा विभाग की ओर से समय में बदलाव से स्कूलों में कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूल के संचालक व प्राचार्य इसे लेकर काफी चिंतित है। इसे देखते हुए कई स्कूलों ने तो अपने तरीके से ही इसका समाधान निकाल लिया है। कई स्कूल जहां दोनों पालियों की क्लास एक साथ सुबह ही लगा रहे हैं।

वहीं, कई स्कूलों ने एक सप्ताह और प्री-प्राइमरी से तीसरी तक के बच्चों को छुट्टी दे दी है। इसके साथ ही कई ने तो छोटे बच्चोें को सुबह और बड़ी क्लास वाले बच्चों को दूसरी पाली में बुला रहे हैं। विभाग के बेतुके आदेश से स्कूल शुरू होने से पहले ही अघोषित छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है।

प्रिंसिपल का कहना है कि एक सप्ताह के लिए बदलाव किया गया है तो इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन अभी बच्चों की उपस्थिति कम है तो अपने अनुसार मैनेज कर रहे हैं। विभाग द्वारा 17 जून से प्रदेश की सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं निजी स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। यह व्यवस्था 21 जून तक रहेगी। इसके बाद सोमवार यानी 23 जून को स्कूल पुराने समय के अनुसार ही लगेंगे।

बच्चों की संख्या अभी कम

प्रिंसिपल ने बताया कि आदेश में दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। इससे दो पाली में संचालित स्कूल के संचालक और विद्यार्थी दुविधा में है। रायपुर में ही कई शासकीय और निजी स्कूल दो पालियों में संचालित होते हैं। अभी अभी स्कूल में बच्चों की संख्या यानी उनकी उपस्थिति कम है, इसलिए सब मैनेज हो जा रहा है। अभी सभी क्लास में सभी बच्चे नहीं आ रहे हैं। जल्द ही सभी बच्चे आने शुरू हो जाएंगे। वहीं, यह आदेश भी एक सप्ताह के लिए है। उसके बाद क्लास सामान्य दिनों की तरह ही लगेंगी।

यह भी पढ़े: School Timing Change: बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेगी कक्षाएं, जारी हुआ आदेश

छोटे बच्चों की क्लास सुबह, दूसरी पाली में बड़े बच्चों की

आरडी तिवारी स्कूल में छोटे बच्चों को सुबह बुलाया जा रहा है। उसके बाद बड़े बच्चों की क्लास दूसरी पाली में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि आदेश का पालन भी हो जाए और किसी बच्चे को कोई परेशानी भी न हो। वहीं, बीपी पुजारी स्कूल में अभी प्री-प्राइमरी से तीसरी क्लास के बच्चों को छुट्टी देे दी गई है। उनकी क्लास अगले सप्ताह यानी सोमवार सेे शुरू होगी। वहीं, दो पालियों में लगने वाले क्लास को एक ही शिफ्ट में लगाया जा रहा है। यह आज यानी बुधवार से ही शुरू हो जाएगा।

अप्रैल में यह था आदेश

अप्रैल 2025 में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में राज्य सरकार ने समयसारिणी में बदलाव कर दिया है। एक पाली में संचालित होने वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 7 से 11 बजे किया गया था। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगती थीं, वहां प्राइमरी व मिडिल की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक तथा हाई स्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाएं 11 से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया गया था।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग