
File Photo
Unemployment allowance: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता(Unemployment allowance) के आवेदन की शुरुआत 1 अप्रैल से हो जाएगी। इसमें पात्र शिक्षित युवा बेरोजगारों को 2500 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में घोषणा कि पात्र हितग्राही अप्रैल में कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्हें बेरोजगारी भत्ते का लाभ 1 अप्रैल से ही मिलेगा। इसकी पहली किस्त मई में जारी होगी। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक सर्वे की शुरुआत होगी। इसके लिए करीब 18 सवाल तैयार किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी।
शिक्षित युवाओं को पहले एक साल के लिए भत्ता दिया जाएगा। रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में एक साल और बढ़ाया जाएगा। युवाओं को कम से कम 12वीं पास करना अनिवार्य होगा। प्रदेश के मूल निवासी को ही भत्ता मिलेगा। आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना होना चाहिए। सिर्फ 12वीं पास का एक वर्ष पुराना पंजीयन मान्य होगा।
इस पोर्टल में करना होगा आवेदन
बेरोजगारी भत्ता(Unemployment allowance) पाने के लिए पात्र युवा वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.पर ऑनलाइन पंजीयन आवेदन भर सकते है। इसके साथ ही युवाओं की सुविधा के लिए जगह-जगह हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं। बेरोजगारी भत्ते के पंजीयन के लिए अभी तक कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
Published on:
01 Apr 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
