28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहस्यों से भरे छत्तीसगढ़ में यहां नीचे से ऊपर की ओर बहता है पानी, देखते ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे

हमने हमेशा सुना है कि पानी (Water) ऊपर से नीचे की ओर बहता है, पर अगर आपसे कोई ये कहे कि पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है तो आप उसे पागल कहेंगे। पर यह सच है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रहस्यमयी धरती में एक ऐसी जगह है, जहां पर पानी प्रकृति की नियमों से परे नीचे से ऊपर की ओर जाती है।

2 min read
Google source verification
ultapani

रहस्यों से भरे छत्तीसगढ़ में यहां नीचे से ऊपर की ओर बहता है पानी, देखते ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे

जैसे ही हम मिस्ट्री (Mystery) या रहस्यमयी चीजों का नाम सुनते हैं हमारे अंदर उसे जानने की इच्छा आ जाती है। वैसे तो देशभर में ऐसे कई मिस्ट्री (Mystery) है जिसे लोग जानना चाहते हैं। पर इनमें से कुछ मिस्ट्री (Mystery) ऐसी भी है जो रोचक होने के साथ साथ डरावनी भी है। पर आज हम आपको ऐसी मिस्ट्री के बारे में बताएंगे जो आपको डराएगी नहीं बल्कि रोमांचित (Thrilled) कर देगी।

हमने हमेशा सुना है कि पानी (Water) ऊपर से नीचे की ओर बहता है, पर अगर आपसे कोई ये कहे कि पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है तो आप उसे पागल कहेंगे। पर यह सच है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रहस्यमयी धरती में एक ऐसी जगह है, जहां पर पानी प्रकृति की नियमों से परे नीचे से ऊपर की ओर जाती है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर जिले से 56 किलोमीटर मैनपाट (Mainpat) के पास बिसरपानी गांव है। जहां पर पानी सडक़ के किनारे से निकलकर पानी की धारा ऊपर पहाड़ी की ओर 2 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। मैनपाट (Mainpat) के बीच उल्टापानी (Ultapani) के नाम से मशहूर हो चुके इस स्थान पर पहुंचे तो लगा कहीं यह आंखों का धोखा तो नहीं। इंसान व विज्ञान की मान्यताओं को झूठलाकर यहां चार साल पहले ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मेढ़ में पानी एक ही धार में नीचे से ऊपर पहाड़ के टीले जैसे स्थान से घूमकर दूसरे पार में एक ही फ्लो में बह रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News