
रायपुर . शहर में स्ट्रीट डॉग से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन अब अनूठी शुरुआत करने जा रहा है। चंडीगढ़ की तर्ज पर अप्रैल में निगम प्रशासन शहर के स्ट्रीट डॉग को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। सबसे पहले शहर के जनप्रतिनिधियों को ही इस पहल की शुरुआत करने के लिए के लिए प्रेरित किया जाएगा। हर जनप्रतिनिधियों को दो-दो स्ट्रीट डॉग को गोद लेने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को भी एक-एक स्ट्रीट डॉग गोद लेने को कहा जाएगा।
नसबंदी की नहीं पड़ेगी जरूरत
स्ट्रीट डॉग को गोद लेने की मुहिम शुरू करने के बाद इधर-उधर घूमने वाले खूंखार स्ट्रीट डॉग की नसबंदी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। घर में रखने से स्ट्रीट डॉग खूंखार भी नहीं होंगे। इसके अलावा हर साल बढऩे वाली स्ट्रीट डॉग की संख्या में भी कमी आएगी। साथ ही निगम का हर साल खर्च होने वाला 30 से 40 लाख रुपए, जो इनकी नसबंदी पर खर्च होता है, वह भी बचेगा।
महापौर करेंगे शुरुआत
महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि खूंखार स्ट्रीट डॉग को गोद लेने की मुहिम शहरवासियों के बीच चलाई जाएगी। इससे शहर में स्ट्रीट डॉग की संख्या में कमी आएगी। साथ ही राहगीरों और बाइक सवारों को इनसे निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि वे खुद दो स्ट्रीट डॉग को गोद लेकर इसकी पहल की शुरुआत करेंगे।
शहर में 15 से 20 हजार है स्ट्रीट डॉग
राजधानी में स्ट्रीट डॉग से हर दिन औसत 7 से आठ लोग शिकार हो रहे हैं। पिछले तीन-चार साल में करीब 5 मासूमों की मौत भी हो चुकी है। शहर में इन दिनों 15 से 20 हजार स्ट्रीट डॉग्स विभिन्न इलाकों में इधर-उधर बेखौफ होकर घूम रहे हैं, जो वहां के रहवासियों और राहगीरों के लिए आए खतरा बने रहते हैे।
पौष्टिक आहार और बिस्कुट मुहैया कराएंगे
जो भी व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को गोद लेंगे उन्हें निगम की ओर से स्ट्रीट डॉग को पौष्टिक खाना देने के लिए बिस्कुट या अन्य खाद्य पदार्थ महीने में चार-चार उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने कहा है की जो भी व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को गोद लेंगे, उसके उपचार के लिए निगम की ओर से वेटनरी डॉक्टर निशुल्क सेवा देंगे। जल्द ही इस मुहिम को शुरू किया जाएगा।
Updated on:
27 Feb 2018 10:18 am
Published on:
27 Feb 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
