
शादी की रस्म निभाते नवदंपति.
रायपुर/केशकाल. छत्तीसगढ़ में बस्तर के आदिवासी समाज में एक ऐसी अनोखी शादी हुई है, जिसमें एक दूल्हे को दो दुल्हनों ने चुना है और परिवार और समाज के लोगों ने इसे स्वीकार किया है। बस्तर जिले के केशकाल क्षेत्र के विश्रामपुरी थाने के कोसमी गांव में यह अनूठी शादी संपन्न हुई है। यहां दूल्हा किशोर कुमार नेताम ने दो युवतियों पूनम और कविता के संग एकसाथ एक ही मंडप पर फेरे लिए। खास बात यह है कि दोनों युवतियां इस शादी के लिए रजामंदी थीं।
शादी कार्ड में दोनों दुल्हनों के नाम
इस चौंकाने वाली शादी में दो दुल्हनों के एकलौते दुल्हे बने किशोर ने निमंत्रण कार्ड में एक तरफ वर पक्ष का नाम पता तो दूसरी तरफ दोनों वधुओं का नाम पता छपाया। साथ ही स्वागताकांक्षी में परिवार के दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची, मौसा-मौसी सभी लोगों का नाम छपवाया था। ये शादी गोंडवाना रीति-रिवाज के साथ गांव में संपन्न हुई।
Published on:
19 Jan 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
