
संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, बैंड बाजे के साथ निकाली वादे की बारात, सौंपा ज्ञापन
रायपुर।Samvida Karmachaari Strike : नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदाकर्मियों ने बैंड बाजा, पगड़ी पहनकर सरकार के वादों की बारात निकाली। (cg Strike) इस दौरान महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीदार को ज्ञापन सौंपा।
Samvida Karmachaari Strike : इस बारात में हजारों की संख्या में प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी बाराती बनकर नारेबाजी करते हुए सरकार को वादा याद दिलाया। महासंघ के प्रांता अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि सरकार के 5 साल पूरे हो रहे है, (cg Strike) लेकिन 2018 से जो वादे किए थे, वे अधूरे हैं। इससे कारण 45000 संविदा कर्मचारियों में रोष है।
Published on:
25 Sept 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
