दोनों आरोपियों की निशानदेही पर जेवर बरामद किए गए। आरोपियों के द्वारा लूटपाट के 10 मामलों में चेन बरामद हुए। बरामद चेन 12 तोला है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए के आस-पास आंकी गई है। टीआई के अनुसार आरोपियों का साथी सुभाष मौके से फरार हो गया है। सुभाष भी पेशेवर चेन स्नेचर है, जिसने दिल्ली में आरोपियों के साथ मिलकर वारदात की।