scriptछत्तीसगढ़ में यूरेनियम खदान की तैयारी लेकिन न्यूक्लियर रिएक्टर का प्लान नहीं | uranium mine in Chhattisgarh but no plan for nuclear reactor | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खदान की तैयारी लेकिन न्यूक्लियर रिएक्टर का प्लान नहीं

परमाणु ऊर्जा: 5 साल में देश में चिन्हित हुई 10 यूरेनियम खदानें
सूरजपुर जिले में जजावल यूरेनियम परियोजना
जमीन अधिग्रहण के बाद शुरू होगा खनन का काम

रायपुरJan 20, 2022 / 11:44 pm

शिव शर्मा

छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खदान की तैयारी लेकिन न्यूक्लियर रिएक्टर का प्लान नहीं

छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खदान की तैयारी लेकिन न्यूक्लियर रिएक्टर का प्लान नहीं

छत्तीसगढ़ में नहीं आएगा कोई रिएक्टर
केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक नए रिएक्टरों की स्थापना में छत्तीसगढ़ का नाम शामिल नहीं है। जिन 10 स्वदेशी रिएक्टर को बजट मिला है वे राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में हैं। भविष्य में फ्रांस, अमरीका, रूसी परिसंघ व स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर की मदद से 28 नए रिएक्टर स्थापित करने के लिए भी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में जगह तय कर ली गई है।


पांच वर्षों में देश में पहचान की गई यूरेनियम खदानें
रोहिल यूरेनियम परियोजना राजस्थान
कंचनकाई यूरेनियम परियोजना कर्नाटक
जजावल यूरेनियम परियोजना छत्तीसगढ़
चित्रियल यूरेनियम परियोजना तेलंगाना
बानडुंगरी यूरेनियम परियोजना व अयस्क प्रक्रमण संयंत्र परियोजना झारखंड
गाराडीह भूमिगत यूरेनियम खनन परियोजन झारखंड
नरवापहाड़ खान, झारखंड की उत्पादन क्षमता का संवर्धन
तुरमडीह खान, झारखंड की उत्पादन क्षमता का संवर्धन
बांडुहुरंग ओपेन कास्ट खान, झारखंड की उत्पादन क्षमता का संवर्धन
तुम्मलपल्ली यूरेनियम परियोजना आंध्र प्रदेश का विस्तार

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खदान की तैयारी लेकिन न्यूक्लियर रिएक्टर का प्लान नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो