
छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खदान की तैयारी लेकिन न्यूक्लियर रिएक्टर का प्लान नहीं
रायपुर. परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की मांग पूरी करने के लिए केंद्र सरकार का खासा जोर यूरेनियम उत्पादन बढ़ाने पर है, ताकि आयात पर निर्भरता कम हो सके। इसी के तहत परमाणु ऊर्जा विभाग ने पिछले 5 साल में देशभर में यूरेनियम की 10 खदानों को चिह्नांकित की है। इनमें से एक जजावल परियोजना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हैं। यहां यूरेनियम का अकूत भंडार होने का अनुमान है। यहां यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड खनन करेगा। हालांकि केंद्र ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल बनने वाले 10 स्वेदशी रिएक्टर और भविष्य में प्रस्तावित 28 रिएक्टर में से कोई भी छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नहीं है।
घाटे का सौदा बता कर बंद की खदान
जानकारी के मुताबिक 80 के दशक में परमाणु उर्जा विभाग ने हवाई सर्वे के बाद जजावल गांव के बेंतो और जनवार नदी के किनारे खुदाई की थी। यह खुदाई लगभग 13 वर्षों तक चली। करीब एक किमी गहरी खदान बनाकर खुदाई करते हुए काफी मात्रा में कच्चामाल भी निकाला। खदान में काम चलने के बाद इसे 1989 में ही अचानक बंद कर दिया गया। इसके बाद एक बार फिर केंद्रीय परमाणु ऊर्जा विभाग ने इस परियोजना के लिए प्रयास तेज किए हैं। परमाणु ऊर्जा विभाग ने गोपनीय सूचना के अनुसार 1971-72 में प्रतापपुर से तीन किमी दूर अपना पहला बेस कैंप बनाकर ड्रिलिंग कर सर्वे का कार्य शुरू किया था।
छत्तीसगढ़ में नहीं आएगा कोई रिएक्टर
केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक नए रिएक्टरों की स्थापना में छत्तीसगढ़ का नाम शामिल नहीं है। जिन 10 स्वदेशी रिएक्टर को बजट मिला है वे राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में हैं। भविष्य में फ्रांस, अमरीका, रूसी परिसंघ व स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर की मदद से 28 नए रिएक्टर स्थापित करने के लिए भी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में जगह तय कर ली गई है।
पांच वर्षों में देश में पहचान की गई यूरेनियम खदानें
रोहिल यूरेनियम परियोजना राजस्थान
कंचनकाई यूरेनियम परियोजना कर्नाटक
जजावल यूरेनियम परियोजना छत्तीसगढ़
चित्रियल यूरेनियम परियोजना तेलंगाना
बानडुंगरी यूरेनियम परियोजना व अयस्क प्रक्रमण संयंत्र परियोजना झारखंड
गाराडीह भूमिगत यूरेनियम खनन परियोजन झारखंड
नरवापहाड़ खान, झारखंड की उत्पादन क्षमता का संवर्धन
तुरमडीह खान, झारखंड की उत्पादन क्षमता का संवर्धन
बांडुहुरंग ओपेन कास्ट खान, झारखंड की उत्पादन क्षमता का संवर्धन
तुम्मलपल्ली यूरेनियम परियोजना आंध्र प्रदेश का विस्तार
Published on:
20 Jan 2022 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
