
उरकुरा-रायपुर स्टेशन के बीच मेन लाइन आज रहेगा बंद, ये लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी प्रभावित
रायपुर . रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले खमतराई गेट रेलखंड उरकुरा- रायपुर (मेन लाइन) के अप लाइन में अति आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सडक़ यातायात के लिए दिनांक 20 सितम्बर गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे एवं 21 सितम्बर शुक्रवार की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे सडक़ यातायात के लिए बंद रहेगी।
भाटापारा में हटरी बाजार गेट, रेल समपार स्थाई रूप से बंद : रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले भाटापारा में हटरी बाजार गेट,रेल समपार में रोड अंडर ब्रीज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य अत्यंत प्रगति पर है तथा जन संरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर को भाटापारा में हटरी बाजार गेट, रेल समपार क्रमांक 384 (कि.मी. 764/13-15) को स्थाई रूप से बंद की जा रही है। वाहनों के आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग समपार क्रमांक 383 बलौदा बाजार गेट का अनुमोदन किया गया है। अत: सडक़ यातायात के लिए परिवर्तित मार्ग का प्रयोग करें।
बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया कलमना खंड में 23 सितम्बर को ब्लाक रहेगा। इससे बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
टाटानगर से इतवारी के लिए रवाना होने वाली ट्रेन 4 घंटे देरी से चलेगी, गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस ३ घंटा लेट चलेगी। 17 व 24 सितंबर को इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी २ घंटा, रायपुर-दुर्ग मेमू 5 घंटा, भगवत की कोठी से ओर विशाखापट्टनम से भगत की कोठी 15 एवं 22 सितंबर को 4 घंटा देरी से रवाना होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के माल्दा रेल डिवीजन के जमालपुर रेलवे स्टेशन में 20 से 29 सितंबर तक आरआरआई केबिन का काम चलेगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर जाने वाली कई गाडि़यों को रूट बदलकर चलाया जाएगा।
Updated on:
20 Sept 2018 09:09 am
Published on:
20 Sept 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
