27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ती मिल रही है हरी मेथी, हेयर कलर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, आकर्षक और चमकदार दिखेंगे बाल

Methi Leaves Hair Color: बालों को कलर करने के लिए लोग कई केमिकल बेस्ड हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते आपके बाल ड्राई और डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में मेथी के हेयर कलर का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. मेथी के पत्तों का हेयर कलर बालों को नेचुरली हेल्दी और शाइनी बनाता है.

2 min read
Google source verification
_hair.jpg

Methi Leaves Hair Color: सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियों का सेवन काफी आम हो जाता है. छत्तीसगढ़ अपनी विशेष भाजियों के चलते ऐसे ही बहुत प्रचलित है. इसी कड़ी में मेथी भाजी जिसकी हेल्थ बेनिफिट इतने है की लोगो में इसकी महत्वता बहुत ज्यादा है. इस समय छत्तीसगढ़ में मेथी की भाजी करीब 25 से 30 रूपए किलो में मिल रही है. वहीं पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जियां ठंड में कई लोगों का हेल्थ सीक्रेट भी साबित होती हैं. इसी कड़ी में ज्यादातर लोग सर्दियों के दौरान मेथी के पत्तों से (Methi leaves) बनी डिश खाना पसंद करते हैं. हालांकि सर्दियों में मेथी काफी सस्ती मिलने लगती है. ऐसे में आप हेयर कलर (Hair color) करने के लिए भी मेथी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बालों को कलर करने के लिए ज्यादातर लोग कैमिकल बेस्ड हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. जिसे लगाने से आपके बालों पर कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगते हैं. ऐसे में मेथी के पत्तों से आप बालों को नेचुरली कलर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं मेथी के पत्तों का हेयर कलर बनाने और इसे लगाने के कुछ फायदों के बारे में.

मेथी का हेयर कलर बनाने का तरीका
मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले हीना पाउडर और इंडिगो पाउडर को भिगो दें. अब मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद भीगे हुए हीना पाउडर में मेथी का पेस्ट, हेयर कंडीशनर और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को 2 घंटों के लिए ढक कर रख दें.


मेथी के हेयर कलर का इस्तेमाल
मेथी का हेयर कलर लगाने से पहले बालों को कंघी से सुलझा लें. अब ब्रश की मदद से हेयर कलर को स्कैल्प से बालों के एंड्स तक अप्लाई करें और फिर 2 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें. इसके बाद बालों में शैंपू कर लें.


मेथी का हेयर कलर स्टोर करने के तरीके
सर्दियों में मेथी काफी सस्ती होती है. ऐसे में आप मेथी के पत्तों का पाउडर बनाकर इसे स्टोर कर सकते हैं. इसके लिए मेथी के पत्तों को सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर को एयर टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें. वहीं मेथी का हेयर कलर बनाते समय पेस्ट की जगह आप इस पाउडर को मेंहदी में मिला सकते हैं.


मेथी का हेयर कलर लगाने के फायदे
मेथी का हेयर कलर बालों को आकर्षक रंग देने में मददगार होता है. वहीं नियमित रूप से हेयर केयर में मेथी का कलर ट्राई करने से बालों का रुखापन भी दूर हो जाता है. जिससे न सिर्फ आपको हेयर फॉल से छुटकारा मिल सकता है बल्कि आपके बाल नेचुरली शाइन करने लग जाते हैं