scriptपरमाणु शक्ति का उपयोग अब मेडिकल एवं फूड प्रिजर्वेशन में…. पद्म विभूषण वैज्ञानिक आर. चिदंबरम ने कही ये बात | Use of nuclear power in medical Or food preservation: R. chidambaram | Patrika News
रायपुर

परमाणु शक्ति का उपयोग अब मेडिकल एवं फूड प्रिजर्वेशन में…. पद्म विभूषण वैज्ञानिक आर. चिदंबरम ने कही ये बात

Scientist R. chidambaram In Raipur: देश में न्यूक्लियर एनर्जी का उपयोग अब मेडिसिन और फूड प्रिजर्वेशन के क्षेत्र में भी होने लगा है।

रायपुरSep 16, 2023 / 01:53 pm

Khyati Parihar

R. chidambaram

रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक पद्म विभूषण से सम्मानित आर. चिदंबरम

Scientist R. chidambaram In CG: रायपुर। देश में न्यूक्लियर एनर्जी का उपयोग अब मेडिसिन और फूड प्रिजर्वेशन के क्षेत्र में भी होने लगा है। खासतौर से स्किन कैंसर के इलाज के लिए इसको लेकर बहुत ही एडवांसमेंट हुए हैं। यह बात भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक पद्म विभूषण से सम्मानित आर. चिदंबरम ने कही।
वे डीडीयू ऑडिटोरियम में एक निजी विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान पत्रिका से खास बातचीत में बार्क की एक्टिविटी और पाकिस्तान- चीन के न्यूक्लियर पर बात रखी। बोले- आज चीन और पाकिस्तान रिसर्च रिएक्टर से समृद्ध हैं लेकिन (Scientist R. chidambaram) इस मामले में भारत इनसे ज्यादा सक्षम है।
यह भी पढ़ें

एक ही रात में दो बदमाशों ने मिलकर 3 एटीएम से चुराए थे 35 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

न्यूक्लियर से कैंसर का इलाज

उन्होंने बताया कि स्किन कैंसर में गामा किरणों का उपयोग किया जाता है। इसमें कैंसर की कोशिकाओं के साथ-साथ स्वस्थ कोशिकाएं भी नष्ट हो जाती हैं, लेकिन अब न्यूक्लियर एनर्जी के उपयोग से एसलारेस बेस्ड (इसमें प्रोटोन और कार्बन को चुन लिया जाता है) प्रोसेस से सिर्फ कैंसर युक्त कोशिकाओं को ही हटाया जा सकता है। यह मेडिसिन की दुनिया में न्यूक्लियर एनर्जी की बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें

नक्सली के मास्टर माइंड दीपक राव हैदराबाद से गिरफ्तार, इलाज कराने पहुंचा था अस्पताल….पुलिस ने दबोचा

ऐसे बढ़ेगा यूरेनियम का पावर

जैसे आज यूरेनियम 238 को हम प्लूटोनियम 239 बना सकते हैं, सोडियम 232 को यूरेनियम 233 बना सकते हैं। आने वाले दिनों में यूरेनियम को प्लूटोनियम के साथ रिसाइकिल करेंगे तो यूरेनियम से 50 गुना पावर मिलेगा। अगर थोरियम के साथ रिसाइकिल करें तो 600 गुना पावर मिलेगा। यही वजह है कि देश में क्लोज न्यूक्लियर फ्यूल साइकिल बनाया था जो होमी (CG Hindi News) जहांगीर भाभा के समय से ही चल रहा है।
जानिए कौन हैं चिदंबरम

आर. चिदंबरम की पहचान बम डिजाइनर के रूप में होती है। चिदंबरम ने भारत के विशाल परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान का नेतृत्व किया। वे बाद में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार बने। उन्होंने परमाणु विस्फोटों के बाद भारत की आलोचना को प्रभावी ढंग से खारिज किया। चिदंबरम एक युवा साइंटिस्ट के रूप में 1974 के ’शांतिपूर्ण परमाणु विस्फोट’ में भी शामिल थे। चिदंबरम ने 1998 में एपीजे अब्दुल कलाम (Raipur News) के साथ मिलकर 1998 के परमाणु बम परीक्षण का प्लान तैयार किया था।

Hindi News / Raipur / परमाणु शक्ति का उपयोग अब मेडिकल एवं फूड प्रिजर्वेशन में…. पद्म विभूषण वैज्ञानिक आर. चिदंबरम ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो