23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train: कितना लगेगा रायपुर से नागपुर का किराया, क्या-क्या मिलेगी सुविधा, जानें खासियत

vande bharat train in chhattisgarh : शनिवार से रिजर्वेशन शुरू हुआ तो पहले दिन रायपुर रेल डिवीजन के काउंटरों से 289 यात्रियों ने अपनी-अपनी सीटें रिजर्व कराई।

3 min read
Google source verification
कितना लगेगा रायपुर से नागपुर का किराया

कितना लगेगा रायपुर से नागपुर का किराया

रायपुर। आधुनिक सुविधाओं और रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train in chhattisgarh) पहली बार रविवार को नागपुर से हरी झंडी मिलते ही बिलासपुर के बीच चलने जा रही है। इस ट्रेन को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है। इसे देखते हुए कड़े (vande bharat train in chhattisgarh) सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसलिए रायपुर डिवीजन (Bilaspur to Nagpur vande bharat train) के आसपास के स्टेशनों में 50 जवानों की तैनाती की गई है। ट्रेन पर कोई पत्थर न फेंके, पटरी तरफ मवेशी न छोड़े, इसके लिए लगातार बस्तियों के आसपास लोगों को अलर्ट किया (Raipur To Nagpur Vande Bharat train) जा रहा है। बिलासपुर तक 22 स्टेशनों में वंदे भारत ट्रेन का लोग वेलकम करेंगे। शनिवार से रिजर्वेशन शुरू हुआ तो पहले दिन रायपुर रेल डिवीजन के काउंटरों से 289 यात्रियों ने अपनी-अपनी सीटें रिजर्व कराई। 16 कोच की ट्रेन में 1128 कुल सीटें हैं।

रेल अफसरों के अनुसार 12 दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन रोजाना चलेगी केवल शनिवार को छोड़कर। इसी दिन से यात्री सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। इस ट्रेन का किराया दो श्रेणियों में तय है। एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटें 60 डिग्री घुमावदार हैं, जिसमें बिलासपुर से नागपुर तक किराया 1890 रुपए और केटरिंग सेवा 155 मिलकर 2045 रुपए लगेगा और रायपुर से नागपुर का 1540 रुपए और केटरिंग सेवा 155 रुपए मिलाकर 1695 रुपए है। जबकि चेयरकार में 1075 रुपए है, जिसमें केटरिंग सेवा चार्ज 122 रुपए देना पड़ेगा। रायपुर से नागपुर का किराया चेयरकार में 775 रुपए और केटरिंग सेवा 122 रुपए मिलाकर 900 रुपए देना पड़ेगा। इसी श्रेणी में रायपुर से बिलासपुर का 455 रुपए और केटरिंग 66 रुपए मिलाकर 525 रुपए लगेगा। रेल अफसरों के अनुसार केटरिंग सेवा लेना अनिवार्य नहीं है।

जब चाहे तब पटरी पर ब्लाक लेकर अचानक यात्री ट्रेनें कैंसिल कर देने से रेलवे अब परहेज करेगा। क्योंकि पिछले छह-सात महीनों से ट्रेन कैंसिलेशन से लाखों यात्रियों का सफर प्रभावित हुआ है। अब रेलवे पटरी का नॉन इंटरलाकिंग कार्य कराने के लिए दो से तीन दिनों का ब्लाक नहीं लेगा। बता दें कि रेल पटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हर रेल डिवीजन में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरी लाइन एवं चौथी लाइन के कार्य कराए जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य 206 किमी विद्युतीकृत चौथी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए कई बार ब्लाक लिया जा चुका है। इंटरलाकिंग कार्य के लिए रायपुर-नागपुर रेल लाइन पर भी काम चलते रहता है, जिससे ट्रेनें रद्द होती हैं।

ब्लाक से रद्द ट्रेनें चलेंगी, दाघोरा स्टेशन में 6 घंटे में नॉन इंटरलाकिंग

बिलासपुर रेलवे के दाघोरा स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग कार्य के लिए 12 दिसम्बर को जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, उन ट्रेनों को चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि नई तकनीक से काम कराने के कारण ब्लाक नहीं लिया जाएगा। यह अभिनव पहल महाप्रबंधक आलोक कुमार के नेतृत्व में की गई है।

भाजपा करेगी जगह-जगह स्वागत

नागपुर से बिलासपुर के बीच रविवार को शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन का भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में जगह-जगह की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय,राजनांदगांव में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे। दुर्ग रेलवे स्टेशन में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन व भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन, रायपुर रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी रेलवे स्टेशन में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे।

ये ट्रेनें रिस्टोर

दाघोरा रेलवे स्टेशन में ब्लाक के कारण 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को एक दिन के लिए रद्द की गई थी, जिसे रिस्टोर कर दिया गया है। ये सभी गाड़ियां नियमित चलेंगी।

अभी पटरी के दोनों तरफ बैरिकेडिंग अधूरी

130 से 160 किमी की रफ्तार से चलाने के लिए नागपुर से बिलासपुर तक पटरी के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कराने का काम साल 2017 से चल रहा है, लेकिन यह काम अभी रायपुर डिवीजन में पूरा नहीं हुआ है। सीमा दुर्ग स्टेशन से बिलासपुर के नजदीक दाधापारा स्टेशन तक है।

इतना लगेगा किराया

एग्जीक्यूटिव चेयर कार

रायपुर-बिलासपुर 890 455 रु.

रायपुर-दुर्ग 690 365 रु.

रायपुर-राजनांदगांव 810 425 रु.

कड़ी सुरक्षा में निकलेगी

वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे के तीनों डिवीजनों को अलर्ट किया गया है। रेलवे ट्रैक के 5-5 किलोमीटर के दायरे में ट्रैक मैन और स्टेशनों के पास सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। ताकि ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से सुरक्षित हो।

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टापेज

वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज बिलासपुर से नागपुर के बीच रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशन में दिया गया है।