18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

ठंडा-ठंडा… कूल-कूल! रायपुर रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों के लिए लगे वेपर नोजल, देखें Video

Raipur Railway Station: रायपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए वेपर नोजल लगाया गया है। बता दें यह प्रेशर मशीन चलते ही नोजल से पानी की फुहार आती है, जो यात्रियों को ठंडक का एहसास दिलाती है।

Google source verification

Raipur Railway Station: भीषण गर्मी में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रायपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर वेपर नोजल लगाए गए हैं, जो ट्रेन आने पर शुरू होते हैं और ट्रेन के जाते ही बंद हो जाते हैं। बता दें कि इसकी वेपर नोजल भीषण गर्मी में यात्रियों को ठंडी का अहसास कराएगी।

Raipur Railway Station: दरअसल यह वेपर नोजल एक तरह का मिस्ट फाउंटेन है, जिससे पानी का धुंध फुहारे बाहर आता है, और ठंडक का एहसास दिलाता है। रायपुर स्टेशन पर इसके लगने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। वरना पंखे के गर्म हवा से यात्रियों के पसीने ही छूट रहे थे।