
रायपुर में भीषण हादसा : अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को कुचला, भाई-बहन और भांजे की दर्दनाक मौत
chhattisgarh road accident: रायपुर के धरसींवा इलाके में एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद भारी वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गांधी नगर निवासी वासुदेव तांडी(उम्र 25) अपनी मां फूलमति तांडी, बड़ी बहन दोहना और 12 वर्षीय भांजे निहाल कुमार के साथ रविवार की (raipur road accident) सुबह करीब 9.30 बजे धरसींवा जा रहे थे। चारों बाइक में सवार थे। इस दौरान धनेली ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आ गए। भारी वाहन ने वासुदेव, दोहना और बालक निहाल को रौंदते हुए निकल गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में फूलमति छिटककर दूर जा गिरी। जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है।
वाहन चालक फरार
बाइक को रौंदने के बाद भारी वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और वह भाग निकला। वाहन बिलासपुर रोड की ओर तेजी से निकला। घटना की सूचना मिलते (raipur road accident) ही धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
22 May 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
