
VHP Meet in Raipur : रायपुर. विश्व हिंदू परिषद (VHP) की केंद्रीय प्रबंध समिति (Kendriya Prabandh Samiti) की दो दिवसीय बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 जून को शुरू हुई। विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में संगठन, सेवा व शक्ति के विस्तार के साथ मतांतरण के कारण बिछड़े बंधुओं को वापस लाने के संकल्प लिया गया। साथ ही समान नागरिक संहिता (uniform civil code) शीघ्र ही लागू करने की मांग की गई। #VHP_KPSMeet




