VIDEO: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में केंद्रीय एजेंसियों का काम केवल कांग्रेस को बदनाम करने का ही रह गया है। अभी न्यायालय ने कथित शराब घोटाले में शराब कारोबारियों पर भी कार्रवाई का आदेश देकर भाजपा सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के गाल पर जो तमाचा जड़ा है, उस बात से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये कांग्रेस भवन वाला नया शिगूफा लाया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ED कोर्ट ने सोमवार को अनवर ढेबर की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने शराब निर्माता कंपनियों समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया है और समन जारी किया है।