1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

बच्चों के चेहरों पर छत्तीसगढ़ की उजली तस्वीर देखता हूं : उपमुख्यमंत्री साव

छत्तीसगढ़ में पत्रिका के 'इग्नाइटर्स-2025' के आगाज के साथ रायपुर में शुक्रवार को पहले दिन करीब 600 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। शनिवार को भी 700 से अधिक बच्चों का सम्मान होगा। इग्नाइटर्स-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बच्चों से राम-राम, जय जोहार के साथ कहा कि मैं आप जैसे युवाओं के बीच आता हूं तो मुझे ऊर्जा और उत्साह मिलता है।

Google source verification

छत्तीसगढ़ में पत्रिका के ‘इग्नाइटर्स-2025’ के आगाज के साथ रायपुर में शुक्रवार को पहले दिन करीब 600 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। शनिवार को भी 700 से अधिक बच्चों का सम्मान होगा। इग्नाइटर्स-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बच्चों से राम-राम, जय जोहार के साथ कहा कि मैं आप जैसे युवाओं के बीच आता हूं तो मुझे ऊर्जा और उत्साह मिलता है। मैं आपके चेहरे पर छत्तीसगढ़ की उजली तस्वीर देखता हूं। समता कॉलोनी स्थित मैक कॉलेज के ऑडिटोरियम में पत्रिका अखबार के इग्नाइटर्स-2025 में शहर के कई स्कूलों के बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। तीन सत्रों में चले मेधावी बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर आंजनेय यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसो. के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, आईटीएम यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर धरमवीर धीर, दावड़ा यूनिवर्सिटी के सीईओ चिन्मय दावड़ा, डायरेक्टर जनरल चार्मी दावड़ा, पत्रिका राज्य संपादक पंकज श्रीवास्तव, स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी, वरिष्ठ महाप्रबंधक विनोद जैन, स्टेट मार्केटिंग हेड विनय बैस, रायपुर मार्केटिंग हेड अविनाश श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थे।