रायपुर। कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय यानी Enforcement Directorate) की रेड के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि अपने हाथों से सरकारी एजेंसियों को ‘कठपुतली’ बनाकर नचा रहे लोग सुन लें। यह महाधिवेशन ज़बर्दस्त तरीके से सफल होगा। जितना ज़ोर जिसको लगाना है लगा ले। उन्होंने कहा कि झीरम जैसे जघन्य कांड और नान जैसे महाघोटाले की जांच के लिए जब भी हम कदम उठाते हैं, भाजपा के लोग PIL लगा देते हैं। क्या डर है?