रायपुर। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक सँस्था नवसृजन मंच ने बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 101 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया। संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने संस्था पिछले 7 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है। जिसमें अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित जा चुका है वृंदावन हॉल सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित फूलबासन यादव रहीं। अध्यक्षता ललिता मेहर डी एस पी महिला थाना, विशिष्ट अतिथि संगीता शाह प्रसिद्ध उद्योगपति उपस्थित थीं।