
5 शराब भट्ठियों के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, जानें पूरा मामला..(photo-unsplash)
CG Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के आरंग जिले के 5 ग्रामों में खुलने जा रहे 5 शराब भट्ठियों में से एक ग्राम खौली में इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन का शुरुआत हो चुकी है। धरना-प्रदर्शन का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि आक्रोशित पालकों के आव्हान पर आज एक भी विद्यार्थी ने विद्यालय में उपस्थित दर्ज न करा अपना भी विरोध दर्ज कराया। धरना-प्रदर्शन में आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
धरना को शराब दुकान खोलने संबंधी आदेश के निरस्त होने तक अनवरत जारी रखने के निर्णय की जानकारी मिली है। खौली में शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव की जानकारी मिलने के बाद ही माह अप्रैल में ही आक्रोशित ग्रामीणों ने इसका खिलाफत शुरू कर दी थी व धरना प्रदर्शन के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित शासन-प्रशासन के मुखिया के पास अपना विरोध दर्ज कराया था व कथित आश्वासन भी मिला था पर बीते दिनों जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित किये जाने से ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर उभर चला है जो आज बुधवार को धरना-प्रदर्शन के रूप में दिखा।
इसमें वतन चंद्राकर, खिलेश देवांगन, अजय वर्मा व योगेश साहू, दिनेश ठाकुर, आयुष दुबे, गायत्री परिवार के सदस्यगण व डिघारी के महिला संगठन व नजदीकी ग्राम के पंचायत प्रतिनिधिगण आदि शामिल थे। वक्ताओं ने खौलीवासियों को शराब दुकान के खिलाफ राजनीति से परे एकजुट हो सफलता हासिल होने तक संघर्षरत रहने व संघर्ष में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
Published on:
29 Jun 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
